बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है. पिछले पैटर्न की तरह ही बोर्ड इस बार भी 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट (Bihar Board 12th Stream Wise Results) के साथ जारी कर सकता है. बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की तारीख को लेकर कहा जा रहा था कि बोर्ड 21 या 22 मार्च को नतीजे घोषित कर सकता है, लेकिन अब छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.
BSEB 12th Result 2024 LIVE UPDATES: Check Here
Bihar Board 12th Result Kab Aayega?
बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार, 12वीं इंटर रिजल्ट जारी करने के लिए लगभग तैयार है लेकिन 21 या 22 मार्च तक रिजल्ट जारी होना मुश्किल है. फिलहाल होली से पहले रिजल्ट जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है यानी शनिवार को रिजल्ट जारी हो सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 यहां देखें जरूरी जानकारी
बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्रों को मार्क्स का स्टेट्स ऑनलाइन मिलेगा, जोकि प्रोविजनल मार्कशीट माना जाएगा. मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी स्कूलों को भेजी जाएगी और छात्र कुछ दिनों बाद इसे प्राप्त कर सकते हैं. रिजल्ट की अधिक जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रों के साथ शेयर की जाएगी.
बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. अब तक माना जा रहा था कि बोर्ड 21 या 22 मार्च को इंटर का रिजल्ट जारी कर सकता है, लेकिन अब सामने आया है कि बोर्ड आज या कल बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं करेगा. हालांकि बोर्ड ने अभी आधिकारिक तौर पर इंटर का रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई डेट और समय की जानकारी नहीं दी है.
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र नीचे बताई वेबसाइट्स पर विजिट कर सकेंगे.
Aajtak.in
results.biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
बीएसईबी ने 12वीं बोर्ड परिणाम 2024 जारी होने से पहले छात्रों और अभिभावकों को धोखाधड़ी वाले फोन कॉल के प्रति आगाह किया है. एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा था कि बिहार बोर्ड ने स्वीकार किया कि उन्हें संभावना है कि छात्रों या उनके माता-पिता को कक्षा 10 और 12 के परीक्षा अंक बढ़ाने के लिए फर्जी फोन कॉल प्राप्त हो सकते हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 01 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी. इस बार 13 लाख 04 हजार 352 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. परीक्षा में उपस्थित हुए विद्यार्थियों को अब बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसईबी ने 12वीं क्लास के टॉपर्स के इंटरव्यू लगभग पूरे कर लिए हैं. पूरी प्रक्रिया के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Bihar Board 12th Result Passing Marks: छात्रों को भाषा विषयों को छोड़कर, जिनमें 30 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स अंक हैं, जबकि भाषा वाले प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
Bihar Board 12th Result 2024 LIVE: छात्रों को परिणाम वाले दिन अपने मार्क्स का स्टेट्स ऑनलाइन मिलेंगे, जिसे प्रोविजनल मार्कशीट माना जाएगा. मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी स्कूलों को भेजी जाएगी और छात्र कुछ दिनों बाद इसे प्राप्त कर सकते हैं. रिजल्ट की अधिक जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रों के साथ शेयर की जाएगी.
पहला स्थान: टॉपर्स को एक लाख रुपये की इनाम राशि के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाता.
दूसरा स्थान: 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाता है.
तीसरा स्थान: परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाता है.
इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनो संकायो में चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले परीक्षार्थियों को 15 हजार रुपये एवं एक-एक लैपटॉप दिया जाता है.
Bihar Board Result 2024 Class 12th LIVE: बिहार बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद, 25,000 से अधिक शिक्षकों को कक्षा 12 बिहार बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम सौंपा गया था. सभी कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया गया है.
बिहार बोर्ड अपने अंकों से नाखुश और फेल होने वाले छात्रों को री-चेकिंग और स्क्रूटनी का मौका भी देता है. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, बीएसईबी जल्द ही री-चेकिंग और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन तिथि की घोषणा करेगा.
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर: सौम्या शर्मा, रजनीश कुमार पाठक, भूमि कुमारी, तनुजा सिंह, कोमल कुमारी
साइंस स्ट्रीम के टॉपर: आयुषी नंदन, हिमांशु कुमार, शुभम चौरसिया, अदिति कुमारी, रमा भारती
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर: मोहादेसा, कुमारी प्रज्ञा, सौरभ कुमार, लक्ष्मी कुमारी, मोहम्मद शारीक, चंदन कुमार
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 या 22 मार्च को आने वाला है. Bihar Board 12th Class Result 2024 में फेल होने वाले अभ्यर्थी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. ये परीक्षा वही छात्र या छात्रा दे सकते हैं जो अधिकतम 2 विषयों में अनुत्तीर्ण घोषित हुए हैं.
बोर्ड अधिकारी से मिली ताजा जानकारी के अनुसार आज यानी 20 मार्च की शाम तक बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की डेट और टाइम को लेकर सूचना जारी कर सकता है. ताजा अपडेट के लिए aajtak.in से जुड़े रहें.
बिहार बोर्ड द्वारा इंटर की मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों को इस साल भी सम्मानित किया जाएगा. इंटर के हर संकाय के टॉप-पांच विद्यार्थियों को अवॉर्ड मिलता है. इसमें इंटर के तीनों संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को एक-एक लाख रुपये मिलते हैं. द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र को 75-75 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र को 50-50 हजार रुपये दिए जाते हैं.
वर्ष 2023 में 21 मार्च को
वर्ष 2022 में 16 मार्च को
वर्ष 2021 में 26 मार्च को
वर्ष 2020 में 24 मार्च को
वर्ष 2019 में 30 मार्च को
वर्ष 2018 में 6 जून को
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, रिजल्ट जारी होने के बाद, लिंक एक्टिवेट हो जाएगा.
स्टेप 3: होम पेज पर, 'बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.
बोर्ड अधिकारी के अनुसार बिहार 12वीं का रिजल्ट 21 या 22 मार्च को किसी भी वक्त आ सकता है. उन्होंने कहा कि 12वीं का रिजल्ट होली के पहले ही घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट सुबह 12 बजे तक आ जाएगा. वहीं बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च से पहले यानी 28 मार्च तक आएगा. छात्र biharboardonline.com/ और secondary.biharboardonline.com पर जाकर इंटर का रिजल्ट 2024 देख सकेंगे.
Bihar Board 12th Result 2024 Date and Time: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट से पहले, 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट 21 या 22 मार्च को जारी होने की उम्मीद है. बोर्ड, 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. उम्मीद की जा रही है कि बीएसईबी आज 12वीं रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट पर ताजा अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और बीएसईबी ट्विटर हैंडल पर नजर बनाए रखें.
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट (BSEB 12th Result 2024) की घोषणा बिहार बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत और अन्य डिटेल्स शेयर की जाएंगी. इसके बाद, छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो जाएगा.
BSBE 12th Result 2024 LIVE Updates: 2023 में, बीएसईबी इंटर परीक्षा 11 फरवरी को समाप्त हुई और परिणाम 21 मार्च को घोषित किए गए थे. इस साल, कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 12 फरवरी को समाप्त हुई और इसलिए, परिणाम भी इसी तारीख को आने की उम्मीद है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
परीक्षा कब आयोजित की गई थी?
बिहार बोर्ड कक्षा 12 इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 राज्य भर में 1 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी. सभी स्ट्रीम- आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के लिए परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी. राज्य में इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी.
दूसरे बोर्ड के नियमों के मुताबिक किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को 100 में से न्यूनतम 33 फीसदी अंक यानी कि 33 अंक हासिल करने होते हैं. वहीं, बिहार बोर्ड में कुछ विषयों के लिए पासिंग मार्क्स 33 नहीं बल्कि 30 नंबर है. नियम के मुताबिक बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड, BSEB 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में तीन विषयों के लिए पासिंग मार्क्स 30 अंक है. ये तीन विषय हैं- बिहार बोर्ड 12वीं साइंस में इंग्लिश हिंदी एवं मैथ (जो कि एक एडिशनल विषय है) के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 30 नंबर हैं. वहीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में 100 में से 33 नंबर पास होने के लिए लाने होंगे.
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. अभी-अभी मिली ताजा जानकारी के अनुसार बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने aajtak.in से बताया कि होली से पहले 21 या 22 मार्च को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
BSEB Bihar board 12th result: बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट छात्र एसएमएस के माध्यम से भी देख सकेंगे. हालांकि इसके लिए उन्हें BIHAR 12 रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. SMS भेजते ही रिजल्ट आ जाएगा.
BSEB 12वीं रिजल्ट 2024 अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं हुआ है. बोर्ड ने अभी तक कोई तय तारीख या समय नहीं बताया गया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट 22 मार्च 2024 तक घोषित कर दिया जाएगा. आप BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर रिजल्ट की नवीनतम जानकारी चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर एक्टिव किया जाएगा. छात्र biharboardonline.com/ और secondary.biharboardonline.com पर जाकर इंटर का रिजल्ट 2024 देख सकेंगे. इसके अलावा, इस लिंक पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा 20 या 21 मार्च 2024 को किसी भी समय 12वीं का रिजल्ट 2024 जारी करने की उम्मीद है. अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन परिणाम पिछले वर्षों के अनुरूप जारी किया जा सकता है. , छात्रों के लिए इस साल भी aajtak.in पर 12वीं रिजल्ट होस्ट किया जा रहा है. यहां आप रोल नंबर कीी मदद से रिजल्ट चेक कर पाााााएंगेगेग
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2024 जारी होगा. रिजल्ट शिक्षा मंत्री जारी करेंगे.इसके बाद बिहार बोर्ड रिजल्ट का लिंक biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही रिजल्ट के साथ टॉपर्स के नाम भी बताए जाते हैं. बिहार बोर्ड 12वीं क्लास का तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा.
बिहार बोर्ड की ओर से बारहवीं परीक्षा के टॉपर्स का इंटरव्यू कर लिया गया है. बोर्ड ने रिजल्ट के पहले की तकरीबन सभी तैयारियां पूरी कर ली है. अब जल्द ही बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की डेट और समय बताया जाएगा, उसके बाद रिजल्ट पब्लिश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 20 मार्च को ही जारी हो सकता है.
Bihar board Class 12 का रिजल्ट होली से पहले कभी भी आ सकता है. बिहार बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी से मिली सूचना के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट होली से पहले और 10वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह कभी भी आ सकता है.