
BSEH Haryana Board 10th Result 2022 Direct Link: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH), भिवानी ने आज, 17 जून 2022 को हरियाणा 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. इस साल 10वीं में 73.18 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. भिवानी जिले की अमीषा ने 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप किया है. वहीं 497 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चरखी दादरी की सुनैना, जींद जिले की खुशी और कटिहल जिले की मंजू रही है. वहीं 496 अंकों के साथ पांच छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
हरियाणा बोर्ड (BSEH) ने 10वीं के नतीजे दोपहर 3 बजे घोषित किए थे और Haryana Board 10th Result Direct Link अब 05 बजे एक्टिव किया है. छात्र, हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
HBSE Haryana Board 10th Result 2022 Direct Link
BSEH Haryana Board 10th Result 2022: ऐसे चेक करें अपना 10वीं का रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
.स्टेप 2: यहां होमपेज पर 'HBSE Secondary Result 2022 link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.
Haryana Board 10th Result 2022 Declared: Check Here
कैसा रहा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2022, यहां देखें
परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों की कुल संख्या - 326487
10वीं में ऑवरऑल पास प्रतिशत - 73.18%
लड़कियों का पासिंग परसेंटेज - 76.26%
लड़कों का पासिंग परसेंटेज - 70.56%
प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत - 88.21%
सरकारी स्कूलों को पास प्रतिशत - 63.54%