Advertisement

CBSE 10th Results 2021 Updates: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट घोषित, यहां चेक करें अपना स्कोर

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 अगस्त 2021, 1:41 PM IST

CBSE 10th Class Result Updates: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का लिंक परिणामों की घोषणा के साथ ही एक्टिव हो गया है. इस बार सीबीएसई 10वीं के लिए करीब 18 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

cbseresults.nic.in, CBSE Board 10th Result 2021 Updates: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. CBSE बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट results.nic.in और cbseresults.nic.in पर 10वीं के नतीजे जारी किए हैं. छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.nic.in, cbseresults.nic.in, cbse.gov.incbse.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा सीबीएसई के छात्र डिजिलॉकर (digilocker) एवं उमंग ऐप (UMANG App) पर भी अपना मार्कशीट देख सकते हैं.

बता दें कि सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है. कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. सीबीएसई ने छात्रों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया है.

12:40 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result 2021 Live Updates: लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Ajit Tiwari

इस बार लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है. सीबीएसई के मुताबिक 10वीं में 99.24 परसेंट लड़कियां पास हुई हैं वहीं लड़कों के पास होने का प्रतिशत 98.89 रहा. यानी लड़कों के मुकाबले 0.35 परसेंट ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं.

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result 2021 Live Updates: केरल टॉप पर

Posted by :- Ajit Tiwari

CBSE 10th Result 2021 Live Updates: केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम पूरे देश में सबसे ऊपर रहा है. यहां 99.99 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं, टॉप 10 में पटना का नाम भी शामिल है. हालांकि, दिल्ली टॉप 10 से बाहर है.
त्रिवेंद्रम- 99.99%
बेंगलुरु- 99.96%
चेन्नई- 99.94%
पुणे- 99.92%
अजमेर- 99.88%
पंचकुला- 99.77%
पटना- 99.66%
भुवनेश्वर- 99.62%
भोपाल- 99.47%
चंडीगढ़- 99.46%

12:33 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result 2021 Live Updates: 99.04 फीसदी बच्चे हुए पास

Posted by :- Ajit Tiwari

CBSE 10th Result 2021: इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में  99.04 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. बोर्ड के मुताबिक कुल 20,97,128 छात्रों में से पास होने वाले छात्रों की संख्या 20,76,997 रही है.

12:29 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result 2021: इन 6 जगह चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

सीबीएसई किसी भी समय 10वीं बोर्ड रिजल्ट का पासिंग परसेंटेज जारी कर सकता है. छात्र इन वेबसाइट्स और ऐप्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
> cbse.nic.in
> cbseresults.nic.in
> cbse.gov.in
> digilocker.gov.in
> UMANG app
> DigiLocker app

Advertisement
12:27 PM (3 वर्ष पहले)

CBSE Class 10 Results 2021: पिछले तीन वर्षों का पास परसेंटेज

Posted by :- Ajit Tiwari

सीबीएसई के पिछले तीन बार के परिणामों में पासिंग परसेंटेज लगातार बढ़ा है. हालांकि, अभी तक इस बार के पासिंग परसेंटेज जारी नहीं किए गए हैं.
2020 - 91.34%
2019 - 91.1%
2018 - 86.07%
 

12:16 PM (3 वर्ष पहले)

जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

इस वर्ष कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया था, साथ ही आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी करने का ऐलान किया गया था. ऐसे में बोर्ड ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी. हालांकि, जो छात्र नंबर से असंतुष्ट होंगे उन्हें स्थिति सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा देने का भी मौका मिलेगा.

12:10 PM (3 वर्ष पहले)

रिजल्ट चेक करने के लिए इन तीन चीजों का होना जरूरी

Posted by :- Ajit Tiwari

सीबीएसई 10वीं के नतीजे चेक करने के लिए छात्रों के पास रोल नंबर, स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी का होना जरूरी है.

सीबीएसई 10वीं के परिणाम घोषित
12:02 PM (3 वर्ष पहले)

इन वेबसाइट्स पर चेक करें CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

यहां चेक करें सीबीएसई 10वीं के नतीजे...
> cbse.nic.in
> cbse.gov.in
> cbseresults.nic.in

11:59 AM (3 वर्ष पहले)

How to Download CBSE 10th Roll Number: रोल नंबर डाउनलोड करने का तरीका

Posted by :- Ajit Tiwari

सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. जिन छात्रों के पास रोल नंबर नहीं हैं वो इस प्रकार अपना रोल नंबर निकाल सकते हैं.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ‘Roll Number Finder 2021’ के लिंक क्लिक करें.
स्टेप 3: सर्वर को सेलेक्ट करें और फिर ‘Continue’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: 10वीं क्लास का ऑप्शन चुनें और मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 5: इसके बाद आपका रोल नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
11:56 AM (3 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result 2021: रिजल्ट घोषित,यूं करें चेक

Posted by :- Ajit Tiwari

सीबीएसई ने 10वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. ऐसे चेक करें सीबीएसई 10वीं के नतीजे
> आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर  जाएं.
> होम पेज पर दिख रहे 10वीं रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
> इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें.
> रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे आप डाउनलोड करके रख लें.

11:49 AM (3 वर्ष पहले)

CBSE Official Latest News

Posted by :- Sana Zaidi
11:48 AM (3 वर्ष पहले)

Result Check Options: आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा कहां मिलेगा रिजल्ट?

Posted by :- Sana Zaidi

छात्रों की अधिक संख्या के एक साथ रिजल्ट चेक करने की वजह से आधिकारिक वेबसाइट हैवी ट्रैफिक से डाउन या क्रैश हो जाती है. ऐसे में, CBSE कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट डिजिलॉकर (DigiLocker App) एवं उमंग ऐप (UMANG App) पर देखे जा सकते हैं. जो एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज-आधारित स्मार्टफोन पर उपलब्ध हैं. किसी भी प्‍लेटफॉर्म से रिजल्‍ट चेक करने के लिए रोल नंबर जरूरी है.

11:42 AM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi

CBSE Class 10th Roll Number Direct Link
 

11:41 AM (3 वर्ष पहले)

CBSE Highschool Result: यहां रखें नजर

Posted by :- Sana Zaidi

CBSE Class 10th के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर नजर बनाए रखें.

Advertisement
11:39 AM (3 वर्ष पहले)
11:38 AM (3 वर्ष पहले)

CBSE 10th Roll Number: रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर जरूरी

Posted by :- Sana Zaidi

कोरोना संकट के बीच इस साल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इस कारण छात्रों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे. ऐसे में छात्रों को उनका रोल नंबर जानने के लिए ऑनलाइन लिंक एक्टिव कर दिया गया है, जिसके माध्यम से छात्र अपना रोल नंबर जान सकते हैं.

11:36 AM (3 वर्ष पहले)

CBSE Class 10th Result 2021:आज खत्म 10वीं के रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- Sana Zaidi

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीबीएसई 10वीं के परिणाम आज यानी 03 अगस्त को दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे. 

11:32 AM (3 वर्ष पहले)

यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

थोड़ी देर में सीबीएसई 10वीं के परिणामों की घोषणा की जाएगी. छात्र नीचे दिए गए वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

> cbse.nic.in
> cbseresults.nic.in
> indiaresults.com
> Examresults.net