Advertisement

CBSE 10th Result: 10वीं रिजल्ट में भी लड़कियां आगे, 1.41% से लड़कों को पछाड़ा

CBSE 10th Result: 12वीं की तर्ज पर इस साल 10वीं क्लास में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. साल 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत: 95.21% है, वही लड़कों का पास प्रतिशत: 93.80% है. ट्रांसजेडर कैटेगरी की बात करें तो 12वीं में ट्रांसजेंड का पास प्रत‍िशत 100 पर्सेंट है तो वहीं दसवीं में ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 90% है.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • साल 2022 में 94.40 कुल छात्र हुए पास
  • छात्राओं ने छात्रों को पास पर्सेंटेज में पछाड़ा

CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के साथ ही आज दोपहर 10वीं का भी फाइनल रिजल्ट घोष‍ित कर दिया है. इस साल 2022 में कुल 94.40 फीसदी छात्र पास हुए हैं. लंबे इंतजार के बाद ये रिजल्ट घोष‍ित किया गया. इसे सीबीएसई की आध‍िकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

12वीं की तर्ज पर इस साल 10वीं क्लास में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. साल 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत: 95.21% है, वही लड़कों का पास प्रतिशत: 93.80% है. ट्रांसजेडर कैटेगरी की बात करें तो 12वीं में ट्रांसजेंड का पास प्रत‍िशत 100 पर्सेंट है तो वहीं दसवीं में ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 90% है. 

Advertisement

साल 2022 की दसवीं की परीक्षा में 2109208 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 2093978 ने दसवीं की परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में 1976668 छात्र पास हुए हैं. ये पास पर्सेंटेज 94.40 फीसदी है जो बीते साल से कम है लेकिन 2019 और 2020 से ज्यादा है. बता दें कि कोरोना के मद्देनजर छात्रों को बिना परीक्षा असेसमेंट के आधार पर पास किया गया था. 

डिजिलॉकर ऐप पर चेक करें 10वीं का रिजल्ट
स्टेप 1: छात्र, स्मार्ट फोन में डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जा सकते हैं या प्ले स्टोर में जाकर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2:  होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.  
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें. 
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE Class 10 result 2022' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

Advertisement

यहां भी चेक कर सकते हैं सीबीएसई रिजल्ट
सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए हैं. बोर्ड ने हाल ही में 'परीक्षा संगम' पोर्टल लॉन्च किया है. छात्र इसके ऑफिशियल पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in पर भी सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement