Advertisement

CBSE 12th Result 2021: 11वीं कक्षा के अंक अपलोड करें स्कूल, बोर्ड ने स्कूलों को भेजा नोटिस

CBSE 12th Result 2021: बोर्ड ने यह भी कहा है कि कक्षा 11 और 12 दोनों के अंकों का मॉडरेशन सीबीएसई नहीं बल्कि स्कूलों द्वारा किया जाएगा. पढ़ें-नोट‍िस में क्या कहा.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

CBSE 12th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों को कक्षा 12 के परिणाम तैयार करने के लिए 11वीं कक्षा के अंक से अपलोड करने को कहा है. साथ ही अंकों को अपलोड करने को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा है. 

इस बार कोरोना के खतरों के चलते बोर्ड परीक्षा न होने से बोर्ड छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 10, 11 और कक्षा 12 के आंतरिक और प्रैक्ट‍िकल मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. सीबीएसई ने अपने हालिया नोटिस में कहा कि कई स्कूल संदर्भ वर्ष की अनुपस्थिति में कक्षा 11 के अंक अपलोड नहीं कर रहे हैं. बोर्ड ने यह भी कहा है कि कक्षा 11 और 12 दोनों के अंकों का मॉडरेशन स्कूलों द्वारा किया जाएगा, न कि सीबीएसई द्वारा.  हालांकि, कुछ स्कूल पूर्वाभास के साथ जा रहे हैं कि कक्षा 11 के अंकों का मॉडरेशन सीबीएसई द्वारा किया जाएगा. 

Advertisement

रिजल्ट कमेटी छात्रों के संबंधित विषयों के सीखने के परिणाम के आधार पर उनके द्वारा विकसित परिकल्पना पर मॉडरेशन तय करेगी. सीबीएसई ने आगे कहा कि स्कूलों को कक्षा 11 के अंक अनुसूची के अनुसार अपलोड करने के लिए कहा गया है क्योंकि अपलोड करने की अंतिम तिथि में कोई विस्तार नहीं होगा. बता दें कि रिजल्‍ट 31 जुलाई को जारी किए जाएंगे. बोर्ड की तरफ से मार्कशीट बताए गए फॉर्मूले के आधार पर तैयार किए जाएंगे. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे. 

इतना होगा 10वीं-11वीं का वेटेज
बोर्ड ने कहा है कि रिजल्‍ट में 10वीं-11वीं  के नंबरों का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा जबकि 12वीं के नंबरों का वेटेज 40 प्रतिशत होगा. 10वीं में भी छात्रों के बोर्ड एग्‍जाम होते हैं मगर सब्‍जेक्‍ट्स अलग होते हैं. ऐसे में 10वीं के 5 विषयों में से सबसे बेहतर 3 विषयों के नंबर ही जोड़े जाएंगे.

Advertisement

ऐसे मिलेंगे 100 में से नंबर
इसके बाद 11वीं कक्षा के टर्म-एग्‍जाम, यूनिट एग्‍जाम और फाइनल एग्‍जाम्स में सभी 5 सब्‍जेक्‍ट्स के एवरेट मार्क्‍स जोड़े जाएंगे. इन नंबर्स का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा.आखिर में 12वीं के प्रैक्टिकल एग्‍जाम और प्री बोर्ड एग्‍जाम के मार्क्‍स को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. इस तीनों नंबर्स को जोड़कर कुल 100 में से नंबर मिलेंगे. 

कमेटी ने तय किया है फॉर्मूला
परीक्षाओं को रद्द करने के बाद से बोर्ड मूल्यांकन क्राइटेरिया पर मंथन कर रहा है. सीबीएसई की 13 सदस्यीय समित‍ ने मार्किंग फार्मूला तैयार किया है. इस कमेटी को जिम्मेदारी दी गई थी कि वो मूल्यांकन के तरीके को तैयार करे और रिपोर्ट सौंपे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement