cbseresults.nic.in, CBSE 12th Term 2 Result 2022 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर विजिट कर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बोर्ड परीक्षार्थियों को ट्विटर के माध्यम से संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि 12वीं पास हो चुके उम्मीदवारों के पास असंख्य मौके हैं.
शिक्षामंत्री ने बोर्ड परीक्षार्थियों को संदेश देते हुए कहा है कि कोई भी परीक्षा छात्र की पूरी क्षमता का आंकलन नहीं कर सकती. छात्रों को हिम्मत बना के रखनी चाहिए.
बुलंदशहर DPS की ही भूमिका सिंह दूसरे स्थान पर रही हैं.
बुलंदशहर की तान्या सिंह टॉपर बनी हैं. तान्या बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की स्टूडेंट हैं.
बोर्ड अब कुछ ही देर में कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी करने वाला है. कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रोल नंबर के साथ रिजल्ट देखने के लिए तैयार हो जाएंं.
बोर्ड ने जानकारी दी है कि कक्षा 10वीं के रिजल्ट भी अब से कुछ ही देर में जारी कर दिए जाएंगे. जो उम्मीदवार कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षा में शामिल हुए हैं वे लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए यहां विजिट करें
सीबीएसई की फाइनल मार्कशीट टर्म 1 और टर्म 2 दोनों परीक्षाओं में नंबरों के वेटेज के आधार पर तैयार की गई है. स्कोरकार्ड में शैक्षणिक वर्ष के दौरान इंटरनल मार्किंग, पोजेक्ट वर्क, प्रैक्टिकल और प्री-बोर्ड परीक्षा के नंबर भी जारी किए गए हैं.
CBSE 12वीं की परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक वेबसाइट पर लाइव है.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट UMANG ऐप्प पर भी उपलब्ध होगा. इन स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: अपने फोन में एप्पल स्टोर या प्ले स्टोर से UMANG ऐप्प डाउनलोड करें.
स्टेप 2: एक अकाउंट बनाएं और अपने मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: होमपेज पर 'ऑल सर्विसेज' सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब, कक्षा 10वीं के रिजल्ट देखने के लिए 'सीबीएसई' विकल्प चुनें.
स्टेप 5: अपना रोल नंबर और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब बोर्ड रिजल्ट की माइक्रोसाइट पर पहुंचें.
स्टेप 3: होमपेज पर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिखेगा, इसे ओपन करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं के टर्म 2 रिजल्ट घोषित हो गए हैं. छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा है. अपनी मार्कशीट अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर विजिट करें.