सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट (CBSE Board 10th Result) के लिए छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा. ताजा आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आज यानी 02 अगस्त को 10वीं के नतीजे घोषित नहीं किए जाएंगे. हालांकि, बोर्ड की ओर से जल्दी ही 10वीं के रिजल्ट की डेट और समय का ऐलान किया जा सकता है. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वो परिणाम घोषित होने के बाद cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो जाएगा. जहां स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से परिणाम चेक कर सकेंगे.
कोरोना संकट के बीच इस साल परीक्षाएं आयोजित नहीं की गईं और मार्किंग फॉर्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए हैं. बता दें कि बोर्ड की ओर से परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर घोषित होंगे.
रिजल्ट चेक करने के लिए डिजिलॉकर भी अच्छा ऑप्शन है. डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर सीबीएसई पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी उपलब्ध होगी. छात्र, स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर में जाकर DigiLocker App डाउनलोड कर सकते हैं या डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर रोल नंबर एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं.
छात्रों की अधिक संख्या के एक साथ रिजल्ट चेक करने की वजह से आधिकारिक वेबसाइट हैवी ट्रैफिक से डाउन या क्रैश हो जाती है. ऐसे में, CBSE कक्षा 10वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर (DigiLocker App) एवं उमंग ऐप (UMANG App) पर देखे जा सकते हैं. जो एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज-आधारित स्मार्टफोन पर उपलब्ध हैं. किसी भी प्लेटफॉर्म से रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर जरूरी है.
CBSE Board 10th Roll Number: रोल नंबर से चेक कर पाएंगे रिजल्ट, फौरन करें डाउनलोड
> सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
> होम पेज पर, नीचे दिए गए Roll Number Finder 2021 लिंक पर क्लिक करें.
> सर्वर सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें.
> अब कक्षा 10वीं का ऑप्शन चुनें और मांगी गई डिटेल्स भरें.
> सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रोल नंबर खुल जाएगा.
> रोल नंबर को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
10वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और अन्य मांगी गई जानकारी के जरिए परिणाम चेक कर सकेंगे.
CBSE 10वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in से चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. जिन छात्रों को अपना रोल नंबर नहीं पता है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से अपने रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE Class 10th के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट
cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर नजर बनाए रखें.
> cbse.gov.in
> cbseresults.nic.in
सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा के छात्रों को अब रिजल्ट के लिए ज्यादा लंबे समय का इंतजार नहीं करना होगा. आधिकारिक जानकारी के अुनसार, रिजल्ट अगस्त के पहले सप्ताह में ही घोषित कर दिए जाएंगे.
CBSE बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते हुए 12वीं छात्रों के भविष्य के ज्यादा जरूरी समझा. दरअसल, 12वीं कक्षा के रिजल्ट के आधार पर ही छात्र हायर एजुकेशन कोर्सेज़ में एडमिशन लेते हैं, इसलिए समय से ही रिजल्ट जारी कर दिए गए. हालांकि, 10वीं के रिजल्ट में कुछ देरी हो गई है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट की डेट अभी तक घोषित नहीं की है. हालांकि, परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा के दौरान बताया था कि 10वीं कक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित किए जाएंगे.