Advertisement

CBSE 10th, 12th Term 1 Result 2021: बोर्ड कब जारी करने जा रहा है रिजल्‍ट? देखें लेटेस्‍ट अपडेट

CBSE 10th, 12th Term 1 Result 2021 Date Latest Update: रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in तथा results.gov.in पर रिलीज़ किए जाएंगे. इनके अलावा, CBSE Board परीक्षा के रिजल्‍ट UMANG ऐप्‍प, आईवीआरएस, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे.

CBSE 10th 12th Term 1 Result 2021: CBSE 10th 12th Term 1 Result 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • सब्‍जेक्‍ट वाइस मार्कशीट होगी जारी
  • टर्म 2 के बाद मिलेगा फाइनल रिजल्‍ट

CBSE 10th, 12th Term 1 Result 2021 Date Latest Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट का इंतजार अभी जारी है. दरअसल,  CISCE ने सोमवार 07 फरवरी को ICSE, ISC टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं, जिसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि CBSE बोर्ड रिजल्‍ट भी अब जल्‍द ही जारी हो सकते हैं. रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in तथा results.gov.in पर रिलीज़ किए जाएंगे. 

Advertisement

बोर्ड ने अभी तक रिजल्‍ट डेट की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 'द हिंदू' के अनुसार, बोर्ड एग्‍जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने कहा है कि अभी रिजल्‍ट की प्रोसेसिंग जारी है. बोर्ड रिजल्‍ट को जारी करने से पहले उसकी जांच पूरी कर रहा है. कुछ ही समय में टर्म 1 की मार्कशीट रिलीज़ की जा सकती हैं.

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, CBSE Board परीक्षा के रिजल्‍ट UMANG ऐप्‍प, आईवीआरएस, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे. बता दें कि किसी भी स्‍टूडेंट को पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा और केवल प्रत्‍येक सब्‍जेक्‍ट में प्राप्‍त नंबरों के साथ स्‍कोरकार्ड रिलीज़ होगा. 2021 बोर्ड एग्‍जाम के फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 एग्‍जाम के बाद रिलीज़ किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement