Advertisement

CBSE रिजल्ट में वसंत वैली स्कूल के छात्रों ने किया कमाल, सुमैया बेरी ने 98.25% से किया टॉप

CBSE Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. दिल्ली में स्थित वसंत वैली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कमाल कर दिया है. इस स्कूल की टॉपर सुमैया बेरी साइंस स्ट्रीम से 98.25% लेकर आई हैं. आजतक.इन से बातचीत में सुमैया बेरी ने काफी कुछ कहा है.

Vasant Valley Public School, Delhi Result 2024 Vasant Valley Public School, Delhi Result 2024
नीतू झा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

CBSE Board 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल हाईस्कूल का पास प्रतिशत 93.60% रही है. वहीं, 12वीं में कुल 87.98 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. हर बार की तरह ही इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़को से ज्यादा रहा है. वहीं, पिछले साल के मुकाबले इस साल का पास पर्सेंटेज भी ज्यादा रहा है.

Advertisement

देश भर में लगभग 24 हजार बच्चों के 12वीं में 95 पर्सेंट से ज्यादा मार्क्स आए हैं. दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में भी बीते साल की तरह ही इस बार भी टॉपर छात्रा है. वसंत वैली स्कूल की छात्रा सुमैया बेरी ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी है और उन्होंने 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. वहीं, अगर पूरे स्कूल के रिजल्ट की बात करें तो 34 प्रतिशत बच्चों के 95 पर्सेंट से ज्यादा अंक आए हैं और 65 पर्सेंट बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं.

वसंत वैली स्कूल की टॉपर ने कही ये बात

वंसत वैली स्कूल की टॉपर सुमैया बेरी ने आजतक.इन से बातचीत में कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह अपने स्कूल की टॉपर हैं और इतने अच्छे अंक लेकर आई हैं. उन्होंने कहा कि घर में मैंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है, रोज स्कूल आने से मुझे काफी फायदा हुआ है. एक भी दिन छुट्टी ना करके स्कूल में कराई गई पढ़ाई से ही परीक्षा पास की है. मेरे 12वीं में फिजिक्स, बायोलॉजी, मैथ्स, कैमेस्ट्री विषय थे. सुमैया बेरी आगे की पढ़ाई करने इम्पीरियल कॉलेज लंदन जाएंगी. 

Advertisement

छात्रों ने स्कूल को दिया अच्छे परिणामों का श्रेय

स्कूल के बाकी स्टूडेंट्स ने बताया कि उनकी इस यात्रा में स्कूल ने बहुत मदद की है साथ ही टीचर्स ने पढ़ने के साथ प्रेशर से भी डील करना सिखाया. वहीं टॉपर सुमैया ने बताया कि अच्छे नंबर लाने के लिए रूटीन होना बहुत जरूरी है. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शर्मिला बताती हैं कि बच्चों में नंबरों की भावना अभी भी बनी हुई है, लेकिन बीते कुछ सालों में अब बच्चे नंबर से ज्यादा क्वालिटी ऑफ़ एजुकेशन पर फोकस करने लगे हैं. वसंत वैली स्कूल में बच्चों के लिए क्वालिटी ऑफ एजुकेशन पर फोकस किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement