सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही दिसंबर सेशन की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. जो उम्मीदवार सीटेट परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिलीज़ किया जाएगा. एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की और कैंडिडेट रिस्पांस शीट पहले ही जारी किए जा चुके हैं. रिजल्ट के ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार CBSE CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये लिंक CTET Dec 2021 Result link (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट अपना रोल और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड उनकी स्क्रीन पर होगा. उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट ले लें.
बोर्ड सभी उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिलॉकर अकाउंट में जारी करेगा.
इस वर्ष सीटेट के फॉर्मेट में कई बदलाव किए गए हैं. यह एग्जाम इस वर्ष पहली बार ऑनलाइन आयोजित की गई.
सीटीईटी दिसंबर 2021 का रिजल्ट जल्द घोषित किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकेंगे.
CTET दो पेपरों में बांटा गया है: पेपर I और पेपर II, पेपर, I उन कैंडिडेट के लिए है जो कक्षा I से V तक शिक्षक बनना चाहता है. पेपर- II उसके लिए है जो कक्षा VI से VIII के लिए शिक्षक बनना चाहता है.
यह एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 20 भाषाओं में आयोजित किया गया था. रीजनल लैंग्वेज में परीक्षा आयोजित करना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत उठाया गया कदम है.
बोर्ड कुछ ही देर में सीटीईटी 2021 दिसंबर परीक्षा के रिजल्ट जारी कर सकता है. कैंडिडेट ctet.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
एग्जाम के पूरे शेड्यूल की जानकारी के साथ बोर्ड ने नोटिस जारी किया था. इसके अनुसार रिजल्ट आज 15 फरवरी को जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, बोर्ड की वेबसाइट पर अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किए गए हैं और न ही कोई नोटिस दिया गया है.
शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले 20 लाख से अधिक उम्मीदवार आज अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक दो पालियों में आयोजित की गई है. रिजल्ट आज 15 फरवरी को जारी किए जाएंगे.
वे सभी उम्मीदवार जो सीटीईटी स्कोरकार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
बोर्ड सभी उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिलॉकर अकाउंट में जारी करेगा. मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और IT अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे. सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का पूरा तरीका यहां देखें.
बोर्ड सीटेट परीक्षा की एक फाइनल आंसर की भी जारी करेगा. एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की पहले जारी की जा चुकी है. इस पर उम्मीदवारों से आपत्तियां भी मांगी गई थीं. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई है जिसके आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है.
रिजल्ट जारी करने के टाइम की जानकारी अभी नहीं दी गई है. संभव है कि रिजल्ट 4 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे. छात्रों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. रिजल्ट रिलीज़ होते ही इसे चेक करने का लिंक इसी पेज पर लाइव होगा.
अनारक्षित कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होंगे जबकि SC, SC और OBS उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 55 प्रतिशत है. इसका मतलब है कि उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए 150 में से 90 अंक स्कोर करने होंगे.
सीटीईटी परीक्षा के रिजल्ट अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार ctet.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
बोर्ड सीटीईटी परीक्षा का कट-ऑफ भी जारी करेगा. अभी तक कट-ऑफ जारी नहीं किया गया है, ऐसे में पिछले साल की कट-ऑफ के आधार पर यह माना जा सकता है कि जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ 90 या उससे अधिक जबकि आरक्षित कैटेगरी की कट-ऑफ 80 से 85 नंबर तक हो सकती है.
सीटीईटी परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है. यह परीक्षा के दूसरे सत्र का रिजल्ट है. सीटीईटी जनवरी सेशन पिछले साल आयोजित किया गया था जिसमें 1.47 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से केवल 4.14 लाख पेपर 1 में पास हुए थे. पेपर 2 में, परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 2.29 लाख क्वालिफाई हुए थे.
सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को बड़ी खुशखबरी देते हुए CBSE ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि इसी वर्ष से CTET Certificate की मान्यता अब आजीवन होगी. पहले सीटीइटी सर्टिफिकेट की मान्यता केवल 7 वर्ष के लिए होती थी.
परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 20 भाषाओं में आयोजित की गई है. रीजनल लैंग्वेज में परीक्षा आयोजित करना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत उठाया गया कदम है जिसमें माना गया है कि शिक्षा मातृभाषा में ही मिलनी चाहिए.
इस वर्ष सीटेट एग्जाम के फॉर्मेट में कई बदलाव किए गए हैं. परीक्षा इस वर्ष पहली बार ऑनलाइन आयोजित की गई है. एग्जाम के रिजल्ट आज 15 फरवरी को जारी होने हैं.
CBSE सभी उम्मीदवारों को CTET 2021 की मार्कशीट और उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट उनके Digilocker अकाउंट में डिजिटल फॉर्मेट में भी देगा. इसमें सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा जिसे डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है.
CTET Result 2021: चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
CTET 2021 पूरे भारत में 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक कंप्यूटर-आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित की गई है. रिजल्ट पर किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नज़र रखनी होगी.
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस में जरूरी डेट्स चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिजल्ट डेट के संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी नोटिस के अनुसार, रिजल्ट जारी होने की टेंटेटिव डेट आज 15 फरवरी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.