
CBSE 10th, 12th Result 2024 on DigiLocker: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी करने जा रहा है. इस साल लगभग 39 लाख छात्रों को अपने रिजल्ट (CBSE results 2024) का इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने से संबंधित जरूरी जानकारी दी है.
कहां-कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई रिजल्ट?
बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in, results.gov.in, DigiLocker app और UMANG app पर भी अपना स्कोकार्ड चेक कर सकेंगे.
How to Check CBSE 10th, 12th Result on DigiLocker: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके ओपन करें.
स्टेप 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना नाम (जो आधार कार्ड पर भी हो), जन्म तिथि, कैटेगरी, वेलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
स्टेप 4: मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद यूजरनेम सेट करें.
स्टेप 5: अकाउंट क्रिएट होने के बाद 'CBSE' लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 7: यहां, 'CBSE X Result 2023', 'CBSE XII Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करके प्रिंआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
सीबीएसई रिजल्ट 20 मई के बाद होगा जारी
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के लिए छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 10वीं-12वीं क्लास का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय (CBSE 10th, 12th Result 2024 Date & Time) की जानकारी नहीं दी है. बोर्ड 20 मई से पहले भी इसकी आधिकारिक जानकारी दे सकता है. बोर्ड अधिकारी ने छात्रों को सलाह दी है कि थोड़ा धैर्य रखें और भ्रामक जानकारी से बचें. रिजल्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी भरोसा करें.