Advertisement

ICSE, ISC Result 2021 LIVE Updates: CISCE बोर्ड रिजल्‍ट जारी, यहां देखें डायरेक्‍ट लिंक

CISCE ICSE 10th, ISC 12th Board Result 2021 LIVE Updates: रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है. रिजल्ट को डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी हो गया है. उम्‍मीदवार रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

ISCE, ISC Board Result 2021 LIVE: ISCE, ISC Board Result 2021 LIVE:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

CISCE ICSE 10th, ISC 12th Board Result 2021 LIVE Updates: काउंसिल फॉर इंडियन स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जाम (CISCE) ने ICSE 10th, ISC 12th बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर दिया है. छात्र अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. ICSE में 99.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं, ISC का पास पर्सेंटेज (pass percentage) 99.76 फीसदी है. ICSE के परिणामों के मुताबिक छात्र और छात्राओं, दोनों का पास परसेंटेज 99.98 फीसदी रहा है. वहीं, ISC में छात्रों का पास परसेंटेज 99.86 फीसदी और छात्राओं का पास परसेंटेज 99.66 फीसदी रहा है

Advertisement

आईसीएसई (ICSE) 2021 के लिए कुल 1,18,846 लड़के रजिस्टर्ड थे जिसमें से 1,18,819 यानी 99.98 फीसदी लड़के (छात्र) पास हुए हैं. वहीं, रजिस्टर्ड लड़कियों की संख्या 1,00,653 थी, जिसमें से 1,00,635 यानी 99.98 फीसदी छात्राओं ने सफलता हासिल की है.

Region-wise ICSE 10th Result 2021: रीजन के आधार पर रिजल्ट (पास परसेंटेज)
> नॉर्थ: 99.97 परसेंट
> ईस्ट: 99.98 परसेंट
> वेस्ट: 99.99 परसेंट
> साउथ: 100 परसेंट
> फॉरन: 100 परसेंट

छात्र अपनी UID से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

ICSE, ISC Board Result 2021 LIVE: आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नज़र
रिजल्‍ट की घोषणा हो चुकी है. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है. छात्र वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यहां मिलेगा रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक

ICSE, ISC Board Result 2021 LIVE: कहां डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्‍ट
ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) परीक्षाओं के लिए CISCE Result 2021 परिषद के 'Career' पोर्टल और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी किए गए हैं. स्‍टूडेंट्स अपने रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से भी पा सकेंगे.

Advertisement

AajTak रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

ICSE, ISC Board Result 2021 LIVE: दोपहर 3 बजे जारी किए गए नतीजे
CISCE आज दोपहर 3 बजे ICSE और ISC रिजल्‍ट घोषित हुआ. रिजल्‍ट की डेट और टाइम की पुष्टि कल परिषद ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दी थी. उम्‍मीदवार रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement