
CTET Result 2021 on Digilocker App: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET 2021 के रिजल्ट आज 15 फरवरी, 2022 को घोषित किए जाने वाले हैं. वे सभी उम्मीदवार जो सीटीईटी स्कोरकार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. परीक्षा देशभर में 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई है.
Digilocker पर ऐसे मिलेगा सर्टिफिकेट और मार्कशीट
बोर्ड सभी उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिलॉकर अकाउंट में जारी करेगा. मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और IT अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे.
सुरक्षा बढ़ाने के लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट में एक एन्क्रिप्टेड QR कोड भी होगा. डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके QR कोड को स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है. सभी उपस्थित उम्मीदवारों के डिजिलॉकर खाते बनाए जाएंगे और अकाउंट क्रेडेंशियल CBSE के साथ रजिस्टर्ड उनके मोबाइल नंबरों पर उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा. उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपनी डिजिटल मार्कशीट और पात्रता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे.