
DU Results 2020 for UG PG Semester Exam: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) परीक्षा विभाग की ओर से अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) के सेमेस्टर एग्जाम के रिजल्ट आज यानी 31 जनवरी देर शाम तक जारी हो सकते हैं.
बता दें कि विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की नवंबर एवं दिसंबर 2019 महीनों के दौरान सेमेस्टर परीक्षाएं कराई थीं. इन्हीं परीक्षाओं के परिणाम आज जारी हो सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट विश्वविद्यालय के परीक्षा पोर्ट्ल, exam.du.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम उनके कॉलेज के नोटिस बोर्ड भी उपलब्ध होंगे.
यहां क्लिक करके चेक कर सकेंगे रिजल्ट
इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा यूजी और पीजी कोर्सेस के 1, 3 और 5 सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम 31 जनवरी 2020 से 2 फरवरी 2020 के बीच आने थे. बता दें कि DU नवंबर-दिसंबर माह में आयोजित की जाने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम दिसंबर के अंत में या जनवरी माह के पहले/दूसरे हफ्ते में जारी करता है. लेकिन DUTA की हड़ताल के कारण रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है. हालांकि, सभी कोर्सेस के अगले सेमेस्टर की क्लासेस पहले ही शुरू हो चुकी हैं. फिलहाल UG/PG नवंबर-दिसंबर सेमेस्टर एग्जाम के रिजल्ट को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से कोई ऑफिशियल सूचना नहीं जारी हुई है.