Advertisement

GATE Result 2025: जारी हुआ गेट रिजल्ट, जानिए कब तक वेलिड रहेगा स्कोरकार्ड

GATE 2025 Result Scorecard: गेट परीक्षा कुल 30 पेपरों के लिए 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को दो-दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. 27 फरवरी को उत्तर पुस्तिकाएं जारी की गईं. उम्मीदवारों को 27 फरवरी से 1 मार्च, 2025 के बीच उत्तर कुंजी के बारे में आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया था, जिसके आधार पर अब परिणाम घोषित किया गया है.

Assam seeks stricter NEET security measures including biometrics of candidates at gate Assam seeks stricter NEET security measures including biometrics of candidates at gate
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

GATE Result 2025 Scorecard:  ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग एग्जाम (GATE) 2025 का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), रुड़की द्वारा आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in गेट रिजल्ट जारी किया गया. स्टूडेंट्स आईआईटी गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in या goaps.iitr.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं.

GATE 2025 परीक्षा कुल 30 पेपरों के लिए 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को दो-दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. 27 फरवरी को उत्तर पुस्तिकाएं जारी की गईं. उम्मीदवारों को 27 फरवरी से 1 मार्च, 2025 के बीच उत्तर कुंजी के बारे में आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया था, जिसके आधार पर अब परिणाम घोषित किया गया है. रिजल्ट देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपना नामांकन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. 

Advertisement

How to Check GATE Result 2025: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'candidate login' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका GATE 2025 Result स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए गेट रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

सिर्फ इन उम्मीदवारों का गेट स्कोरकार्ड जारी होगा
GATE 2025 स्कोरकार्ड केवल उन लोगों के लिए जारी किए जाएंगे जो कट-ऑफ स्कोर को पार कर लेंगे. जिन उम्मीदवारों ने उस पेपर के एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए उल्लिखित योग्यता अंकों से कम अंक प्राप्त किए हैं, वे बाद में प्रदर्शन रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे. GATE 2025 प्रदर्शन रिपोर्ट जारी करने की तारीख वेबसाइट - gate2025.iitr.ac.in पर घोषित की जाएगी.

Advertisement

GATE Scorecard Validity: जानिए कब तक वेलिड रहेगा गेट स्कोरकार्ड
गेट स्कोरकार्ड 28 मार्च, 2025 से 31 मई तक डाउनलोड कर सकेंगे. उसके बाद, वे 31 दिसंबर, 2025 तक प्रति पेपर 500 रुपये का भुगतान करके GATE स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. GATE स्कोरकार्ड की वैधता परिणाम की घोषणा से तीन साल यानी 19 मार्च 2028 तक है.

हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वैधता अनुशासन, उपलब्ध रिक्तियों और उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है. एक वेलिड GATE स्कोरकार्ड कई अवसरों का लाभ उठाने का मौका देता है. उम्मीदवार IIT और NIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.E./M.Tech.) कार्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा कई PSU तकनीकी और प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए GATE स्कोर पर विचार करते हैं, जिससे यह प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के करियर का मौका मिल जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement