Advertisement

Goa Board HSSC Result 2022: आज जारी होंगे गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट, जानें कैसे मिलेगी मार्कशीट

GBSHSE Result 2022, Goa Board HSSC Result 2022 Date and Time Out: गोवा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर एचएसएससी का रिजल्‍ट जारी करेगा. 12वीं के लगभग 18000 से ज्यादा छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है.

Goa Board HSSC Result 2022: 21 मई को जारी होगा रिजल्ट Goa Board HSSC Result 2022: 21 मई को जारी होगा रिजल्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • आज शाम जारी होंगे 12वीं के रिजल्ट
  • दो टर्म में हुए थे गोवा 12वीं बोर्ड एग्जाम

Goa Board GBSHSE HSSC Result 2022 Date and Time: गोवा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GBSHSE) ने गोवा 12वीं एचएसएससी रिजल्ट 2022 जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. गोवा एचएसएससी के नतीजे (GOA HSSC Result 2022) रविवार, 21 मई को शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी करने की घोषणा, गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर की गई है. इस साल 18 हजार से ज्यादा छात्रों ने गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है.

Advertisement

Goa Board HSSC Marksheet 2022: जानें कहां मिलेगी मार्कशीट
गोवा बोर्ड (जीबीएसएचएसई) एचएसएससी का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट gbshse.info पर जारी करेगा. इसके बाद, परिणाम 24 मई को सुबह 9 बजे से स्कूल लॉग इन से डाउनलोड किए जा सकेंगे यानी छात्र केवल अपने स्कूल से ही 12वीं का रिजल्ट या मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, रिजल्ट बुकलेट वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. इसे स्कूल हेड स्कूल लॉग इन का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकेंगे.

कब हुई थीं गोवा बोर्ड 12वीं परीक्षाएं?
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) द्वारा HSSC परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी. पहला टर्म टेस्ट 1 दिसंबर, 2021 से 11 जनवरी, 2022 तक आयोजित किया गया था, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा 5 अप्रैल, 2022 से 23 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी. गोवा एचएसएससी या कक्षा 12वीं की परीक्षा राज्य भर के 18 केंद्रों और 72 उप-केंद्रों में आयोजित की गई थी.

Advertisement

18 हजार से ज्यादा छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि इस साल गोवा एचएसएससी बोर्ड परीक्षा में कुल 18,201 छात्र उपस्थित हुए थे. गोवा एचएसएससी परीक्षा में 8,925 लड़के और 9,276 लड़कियां शामिल थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement