Advertisement

GujCET 2017 Results घोषित, gseb.org पर चेक करें

GujCET 2017 का Result जारी कर दिया गया है. छात्र अपना स्कोर कार्ड gseb.org पर देख सकते हैं. marksheets सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा.

GujCET 2017 Results GujCET 2017 Results
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

Gujarat Common Entrance Test (GujCET) रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर जारी कर दिए गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board (GSHSEB) द्वारा आयोजित परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार सुबह 8 बजे जारी किया गया और इसकी मार्कशीट सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक डिस्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर उपलब्ध होगा.

Haryana board ने जारी किया 10वीं का रिवाइज्ड रिजल्ट

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार 10 और 11 मई को होने वाली इस परीक्षा में 2.67 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा मेडिकल और गैर मेडिकल स्ट्रीम के लिए इंजीनियरिंग और डिग्री और डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है.

GujCET के जरिये जिन कोर्स में दाखिला मिलता है, उनमें BTech, BE, MBBS, BDS और BPharma शामिल हैं. इस परीक्षा को सिर्फ गुजरात के निवासी ही दे सकते हैं.

Punjab Board Class 10th Result आज होगा जारी, यहां देखें

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

www.gseb.org पर लॉग इन करें और Gujarat CET Result 2017 पर क्ल‍िक करें.

अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दें और सब्म‍िट पर क्ल‍िक करें.

आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. डाउनलोड करें और उसे सेव कर प्रिंट निकालें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement