Advertisement

Haryana Board 12वीं का रिजल्ट जारी, bseh.org.in पर देखें

haryana board के 12वीं का रिजल्ट जारी हो गए हैं. आप इस तरह से रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

represtational photo of students represtational photo of students
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

haryana board के 12वीं के रिजल्ट जारी हो गए हैं. वहीं 10वीं का रिजल्ट दो दिनों बाद यानी 20 मई को जारी किए जाने की उम्मीद है.

Bihar Board Class 12 commerce का Result आज हो सकता है जारी, यहां देखें

हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्‍ट का लिंक दिया गया है. सीनियर सेकेंडरी एग्जामिनेशन रिजल्ट के नाम से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

छात्र अपना रिजल्ट और मार्कशीट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.

Advertisement

Rajasthan Board Class 12 रिजल्ट जारी, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखें

जानिये कैसे देख सकते हैं अपना ऑनलाइन रिजल्ट

- Haryana Board of School Education (HBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं

- होमपेज पर आपको 'whats new' सेक्शन दिखेगा. इस पेज पर जाएं और क्लास 12 रिजल्ट 2017 पर क्ल‍िक करें.

Punjab Board PSEB SSC Class 12 रिजल्‍ट, pseb.ac.in पर करें चेक

- एक नया पेज खुलेगा और वहां आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे जरूरी विवरण दें.

- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. उसे डाउनलोड करें और सेव कर लें. रिजल्ट की कॉपी का एक प्रिंट भी ले लें.

बता दें कि Haryana Board of School Education (HBSE) की स्थापना साल 1969 में हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement