Advertisement

HP Board 12th Result 2024 Out: 73.76% छात्र पास, 98.80% लाकर कामाक्षी और छाया बनीं टॉपर

Himachal Pradesh 12th Result 2024 Declared at hpbose.org: हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org या aajtak.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

HP Board 12th Result 2024 Declared HP Board 12th Result 2024 Declared
मृत्युंजय पुरी
  • धर्मशाला,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

HP Board 12th Result 2024 OUT: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल 85777 छात्रों में 12वीं कुल 63,092 छात्र पास हुए हैं. 12वीं के छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 73.76% रहा है. टॉप 10 में जगह बनाने वाले 41 छात्रों में 30 छात्राएं शामिल हैं.

हिमाचल 12वीं बोर्ड साइंस स्ट्रीम टॉपर्स लिस्ट

Advertisement

रैंक 1 कामाक्षी शर्मा: 98.80% - 494 मार्क्स (स्कूल:भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल, कांगड़ा)
रैंक 1 छाया चौहान: 98.80% - 494 मार्क्स (स्नोअर वैली पब्लिक स्कूल, कुल्लू)
रैंक 2 श्रुति शर्मा: 98.40% - 492 (एसडी, पब्लिक स्कूल, हमीरपुर)
रैंक 3 ऐंजल: 98.20% - 491    (माइनरेवा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, घुमरविन)
रैंक 3 पीयूष ठाकुर: 98.20% - 491 (हिम ऐकेडमी पब्लिक स्कूल,हमीरपुर)    
रैंक 4 पलक ठाकुर: 98.00% - 490 (एसपीएस, इंटरनेशनल स्कूल, अनंत नगर)    
रैंक 4 अर्शिता: 98.00% - 490    (डीएवी, सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल)

जो स्‍टूडेंट्स हिमाचल प्रदेश बोर्ड क्‍लास 12 टर्म 2 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. रिजल्‍ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्‍ट किए जा रहे हैं. रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक नीचे दिया गया है.

Advertisement

HP Board 12th Result 2024: Direct Link to Check

एचपी बोर्ड ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित की हैं. हिमाचल प्रदेश कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं इस वर्ष 1 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गई थीं. उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करें और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

HP Board 12th Result 2024 Out LIVE Updates: Check Here

HP Board 12th Result 2024: ऐसे करें डाउनलोड:

स्टेप 1: एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'HPBOSE 12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

फेल हुए छात्र दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा

HPBOSE 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होते हैं. जो पास नहीं हुए हैं, उन्हें HPBOSE कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. इसके लिए बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट बाद में जारी करता है. छात्र निराश न हों, अगर एक या दो विषय में 33 से एक दो नंबर कम हैं तो कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement