Himachal Pradesh HPBOSE 10th Result 2022 LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने आज 29 जून को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की गई है. कुल 87.5% स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
परीक्षा में शामिल हुए छात्र HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. छात्रों को केवल दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर दी गई है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार फौरन दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाएं और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें.
पहले स्थान पर मंडी की 2 छात्राओं ने कब्जा किया है. प्रियंका व देवांगी हिमाचल बोर्ड 10वीं की टॉपर बनी हैं. दूसरा स्थान बिलासपुर के आदित्य निबकिया ने हासिल किया. तीसरे स्थान पर मंडी की अंशुल व ऊना की सिया ठाकुर ने हासिल किया है.
(अशोक रैना के इनपुट)
कुल 78,573 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. टॉप 10 पोजिशन में कुल 77 स्टूडेंट्स हैं. इसमें से 67 लड़कियां हैं और 10 लड़के हैं.
हिमाचल प्रदेश 10वीं के बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. कुल 87.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं.
हिमाचल बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा. रिजल्ट कुछ देरी से वेबसाइट पर लाइव होंगे. किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
रिजल्ट चेक करने का लिंक बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक्टिव होगा. छात्रों का इंतजार अब से कुछ ही मिनटों में खत्म होने वाला है.
बता दें इस बार हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी, फर्स्ट टर्म का रिजल्ट फरवरी में जारी हो चुका है. टर्म 2 का फाइनल रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होगा.
हिमाचल बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. कॉन्फ्रेंस अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. उम्मीदवार ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.
रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी जिसके बाद मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव हो जाएगा. उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक को अभी बुकमार्क कर लें.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए aajtak.in पर बने रहें.
HPBOSE 10th Result 2022: यहां क्लिक करके जानें aajtak.in पर रिजल्ट चेक करने का तरीका
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लगभग 1.15 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. बोर्ड आज, 29 जून को एग्जाम रिजल्ट जारी करने जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश 10वीं के बोर्ड रिजल्ट की घोषणा आज (बुधवार), 29 जून को सुबह 11 बजे की जाएगी. उम्मीदवार aajtak.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.