
IAF Agniveer Result 2022, Sarkari Result 2022: भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार फेज 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट - agnipathvayu.cdac.in पर अपना वायु सेना अग्निपथ सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इंडियन एयर फोर्स अग्निवीरवायु भर्ती 2022 के लिए लगभग 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. आवेदन प्राप्त हुए थे. CASB वायु सेना के परिणाम घोषित होने के साथ, उम्मीदवारों को अगले दौर की तैयारी करनी चाहिए. IAF में अग्निवीरों का अंतिम नामांकन 11 दिसंबर, 2022 से शुरू होगा.
CASB इंडियन एयर फोर्स फेज 1 की परीक्षाएं 24 से 30 जुलाई, 2022 तक उन सभी लोगों के लिए आयोजित किया गया था जिन्होंने वायु सेना अग्निपथ भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वायुसेना ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर पर एसएमएस कर जानकारी दे दी गई है. इसके अलावा परीक्षार्थी अपने ईमेल आईडी व पासवर्ड से लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
CASB IAF Agniveer Result 2022: इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले IAF अग्निपथ भर्ती या अग्निपथ वायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Candidate Login' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका 'IAF Agniveer Sarakri Result 2022' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करने के बाद आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि फेज 2 ऑनलाइन परीक्षा के बाद, सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. पहले बैच दिसंबर तक नामांकित किया जाएगा और ट्रेनिंग 30 दिसंबर तक शुरू होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
CASB IAF Agniveer Result 2022 Direct link