Advertisement

ICSE 10th Result 2022 Out: अपने 10वीं रिजल्ट से खुश नहीं हैं तो इस सुविधा का उठाएं फायदा

ICSE 10th Result 2022 rechecking online process: सीआईएससीई ने ICSE (कक्षा 10) की दोनों सेमेस्टर के वेटेज को मिलाकर फाइनल रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी कर दिए हैं. जो छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं वे रीचेकिंग सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

ICSE 10th Result 2022 ICSE 10th Result 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी
  • रीचेकिंग सुविधा का भी उठा सकते हैं फायदा

ICSE 10th Result 2022 Recheck: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं. छात्र अब काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. अगर आप अपने ICSE Result से खुश नहीं है तो आपक बोर्ड की जरूरी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते कैसे?

Advertisement

दरअसल, सीआईएससीई बोर्ड उन छात्रों को रीचेकिंग की सुविधा देगा जो अपने बोर्ड रिजल्ट से खुश नहीं है और उन्हें लगता है कि उन्हें इससे बेहतर मार्क्स मिल सकते हैं. CISCE ने उम्मीदवारों के लिए CISCE की वेबसाइट - cisce.org के माध्यम से रीचेकिंग का मौका भी देगा.  बोर्ड ने स्कूलों के प्रमुख द्वारा करियर पोर्टल के माध्यम से रिजल्ट की रीचेकिंग के लिए आवेदन करने की सुविधा दी है.

ICSE Result 2022 LIVE Updates: Check Here 

रीचेकिंग फीस
जो छात्र रीचेकिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें एक सब्जेक्ट लिए 1000 रुपये रीचेकिंग फीस जमा करनी होगी.  ध्यान रहे रीचेकिंग की सुविधा केवल सेमेस्टर 2 के लिए होगी. क्योंकि बोर्ड ने सेमेस्टर 1 रिजल्ट की रीचेकिंग की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली है.

23 जुलाई तक करें आवेदन
रीचेक मॉड्यूल आज यानी 17 जुलाई, 2022, शाम 5:00 बजे से एक्टिव हो जाएगा. छात्र, 23 जुलाई, 2022 तक ICSE 10th result 2022 Recheck के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आखिरी तारीख यानी 23 जुलाई के बाद किसी भी छात्र को रीचेक का मौका नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

ICSE 1Oth Result 2022: जानें कैसा रहा 2022 का रिजल्ट
आईसीएसई (ICSE) कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 2,31,063 उपस्थित हुए थे. इनमें 105,385 लड़कियां और 105,385 लड़कें शामिल हैं. इस साल जारी हुए रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. कुल 125,678 लड़कियां पास हुई हैं जिनका पास प्रतिशत 99.98% रहा है जबकि 125,678 लड़के पास हुए हैं जिनका पास प्रतिशत लड़कियों से केवल 1% यानी  99.97% रहा है. आईसीएसई का ओवरऑल पास प्रतिशत भी 99.97% रहा है.

ICSE Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'ICSE Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 'ICSE Class 10th Result 2022' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.

ICSE 10th Result 2022 Direct Link

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement