Advertisement

IIT GATE Result 2022 Declared: gate.iitkgp.ac.in पर रिजल्‍ट जारी, ऐसे मिलेगा स्‍कोरकार्ड

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 17 मार्च 2022, 12:26 PM IST

IIT GATE Result 2022 @gate.iitkgp.ac.in: GATE परीक्षा के रिजल्‍ट IIT खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि उम्‍मदवारों के GATE 2022 Scorecard डाउनलोड करने के लिए 21 मार्च से उपलब्ध होंगे. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमेपज पर लाइव है.

IIT GATE Result 2022 @gate.iitkgp.ac.in: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), खड़गपुर ने आज गुरुवार, 17 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2022 के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है. GATE परीक्षा के रिजल्‍ट IIT खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर उपलब्ध हैं. बता दें कि उम्‍मदवारों के GATE 2022 Scorecard डाउनलोड करने के लिए 21 मार्च से उपलब्ध होंगे. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमेपज पर लाइव है.

11:33 AM (2 वर्ष पहले)

GATE Result 2022: रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगिन डिटेल्‍स की मदद से लॉगिन करना होगा. इसके बाद अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे. रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

10:14 AM (2 वर्ष पहले)

GATE Scorecard 2022: कहां चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

एंट्रेंस एग्‍जाम के रिजल्‍ट IIT खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जारी जाएंगे. उम्‍मीदवारों को होमपेज पर जाकर एप्लिकेशन पोर्टल में लॉग-इन करना होगा.

9:59 AM (2 वर्ष पहले)

GATE Result 2022: फाइनल आंसर की भी होगी जारी

Posted by :- Raviraj Verma

IIT खड़गपुर रिजल्‍ट के साथ ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की भी जारी कर सकता है. उम्मीदवार एप्लिकेशन पोर्टल में लॉग-इन करके GATE आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.

9:48 AM (2 वर्ष पहले)

GATE Result 2022: कब जारी होंगे स्‍कोरकार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

IIT खड़गपुर आज उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट जारी कर देगा मगर स्‍कोरकार्ड अगले सप्‍ताह रिलीज़ किए जाएंगे. उम्‍मीदवार 21 मार्च से अपने स्‍कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.