झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे घोषित किए. इस साल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 54.20 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 5.17 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीजन में परीक्षा पास की है.
छात्रों का परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए aajtak.in पर भी झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट होस्ट किया जा रहा है. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JAC 10th Result 2024 Direct Link
इस साल, जेएसी परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक पेन और पेपर मोड में हुई थी. करीब 4 लाख से अधिक छात्र जेएसी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जो राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पिछले साल, 10वीं बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 95.38 रहा था, जिसमें दो-तिहाई से अधिक छात्र यानी 66.23 प्रतिशत ने फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे.
झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 3 लाख 78 हजार 398 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिनमें 1 लाख 77 हजार 849 लड़के और 2 लाख 549 लड़कियां पास हुई हैं.
ये भी पढ़ें: JAC 10th Topper 2024: 98.60% लाकर सेकंड टॉपर बनीं सना संजूरी, सोशल मीडिया से बनाई दूरी, ऐसे की तैयारी
JAC Board 10th Result 2024 District Wise: मैट्रिक परिणामों में टॉप 10 प्रदर्शन करने वाले जिलों की लिस्ट
1. ई. सिंहभूम 94.075%
2. हज़ारीबाग 93.835%
3. गिरिडीह 93.448%
4. लातेहार 93.230%
5. कोडरमा 92.429%
6. पलामू 91.909%
7. गुमला 91.866%
8. गढ़वा 91.139%
9. सिमडेगा 90.891%
10. खूंटी 90.328%
इस बीच, देवघर 84.531% के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सबसे कम प्रदर्शन करने वाला जिला है.
JAC Board 10th Result 2024: जो छात्र इस साल फरवरी में आयोजित हुई झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स jac.jharhand.gov.in, jacresults.com, jac.nic.in पर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: JAC 10th Result 2024 Declared: झारखंड 10वीं में 54.20% छात्रों की 1st डिवीजन, टॉप 5 में सभी लड़कियां
JAC Jharkhand Board 10th Result 2024: झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 फरवरी में आयोजित की गई थी. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए 4,18,623 छात्रों में से 3,78,398 छात्र पास हुए हैं. छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39% रहा है. छात्र, अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या aajtak.in पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: JAC 10th Result 2024: वेबसाइट क्रैश तो कैसे चेक करें झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट? यहां देखें अन्य तरीके
1. ज्योत्सना ज्योति 496 अंक
2. सना संजुरी 493 अंक
3. करिश्मा कुमारी 492 अंक
4. श्रृष्टि सोम्या 492 अंक
5. प्रतिभा महतो 492 अंक
झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में जमशेदपुर सबसे ज्यादा पास हुए छात्रों की संख्या के मामले में अवल रहा है. इसके बाद हजारीबाग, तीसरे स्थान पर गिरिडीह, चौथे स्थान पर लातेहार रहे.
इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 54.20 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 5.17 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीजन में परीक्षा पास की है.
झारखंड बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है.
जेएसी के अध्यक्ष समेत कई अधिकारी मंच पर मौजूद हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो और सचिव एसडी तिग्गा द्वारा झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी किया जाएगा. कुछ ही देर में 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने वाला है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. बोर्ड अधिकारी कुछ ही देर में 10वीं क्लास के नतीजे जारी करने वाले हैं. इसके तुरंत बाद रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा.
रांची से आकाश कुमार का इनपुट
चरण 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाएं या अपने डिवाइस पर डिजिलॉकर एप्लिकेशन खोलें.
चरण 2: आधार नंबर या मोबाइल नंबर जैसे अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने डिजिलॉकर खाते में साइन अप करें या लॉग इन करें.
चरण 3: एक बार लॉग इन करने के बाद, डिजिलॉकर डैशबोर्ड पर जाएं और दस्तावेज़ आयात करने का विकल्प खोजें.
चरण 4: अब "झारखंड अकादमिक परिषद, रांची" पर क्लिक करें.
चरण 5: ड्रॉपडाउन मेनू से परीक्षा वर्ष "2024" चुनें.
चरण 6: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि सहित आवश्यक विवरण जमा करने के लिए आगे बढ़ें.
चरण 7: विवरण जमा करने के बाद, आपका जेएसी 10वीं परिणाम 2024 की मार्कशीट आपने सामने आ जाएगी.
चरण 8: अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
झारखंड बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2024 को पास करने के लिए, एक छात्र के पास प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं. इसके अलावा ओवरऑल पास प्रतिशत भी कम से कम 33 प्रतिशत होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Board 10th Result: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट का Direct Link इन वेबसाइट्स पर मिलेगा, कर लें बुकमार्क
साल 2023 में, झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 03 अप्रैल तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 05 अप्रैल तक हुई थी और रिजल्ट 23 मई (12वीं आर्ट्स और कॉमर्स को छोड़कर) को जारी किया गया था.
जो छात्र इस साल फरवरी में आयोजित हुई झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स jac.jharhand.gov.in, jacresults.com, jac.nic.in या aajtak.in पर भी अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: aajtak.in पर मिलेगा झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक, ऐसे कर सकेंगे चेक
JAC Board 10th Result 2024 LIVE: जेएसी 10वीं रिजल्ट जेएसी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये जारी किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह सुबह 11:25 पर शुरू होगी और पांच मिनट के अंदर यानी 11.30 बजे तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेएसी परिणाम के टॉपर्स, ओवरऑल पास प्रतिशत, जिलेवार परफॉर्मेंस की घोषणा की जाएगी.
करीब 4 लाख से अधिक छात्र जेएसी माध्यमिक बोर्ड परीक्षा (JAC 10th Exam 2024) के लिए उपस्थित हुए थे, जो राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जेएसी आज कुछ ही देर में करीब 4 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी करने वाला है.
ये भी पढ़ें: JAC 10th Result Marking Scheme: झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कैसे मिलेंगे मार्क्स? समझ लें मार्किंग स्कीम
यदि छात्र अपना जेएसी 10वीं परिणाम ऑनलाइन जांचने में असमर्थ हैं, तो वे SMS सेवा का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आइए इसका तरीका जानते हैं.
1- JHA10 लिखे और रोल नंबर टाइप करें. इस मैसेज को 567675 पर भेज दें.
2- RESULTJAC10RollCode + रोल नंबर पंजीकरण संख्या टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें.
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत-
साल 2023- 95.38%
साल 2022- 91.19%
साल 2021- 95.93%
साल 2019- 70.77%
साल 2018- 59.48%
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं में विज्ञान का पेपर 80 मार्क्स का लिया गया था. इस पेपर में ग्रुप ए के 53 अंक और ग्रुप बी के 26 अंक थे. ग्रुप ए में एक से दस तक के प्रश्नों का एक अंक था. प्रश्न 11 से प्रश्न 18 तक, प्रत्येक प्रश्न दो अंक के थे. प्रश्न 19 से 24 तक का प्रत्येक प्रश्न तीन मार्क्स का था. इसके बाद प्रश्न 25 और प्रश्न 26 लॉन्ग आंसर पूछे गए थे, जो कि 10 अंको का था. ग्रुप बी में एक, दो और तीन अंकों के प्रश्न शामिल थे. करीब पांच प्रश्न एक एंक और अन्य पांच प्रश्न दो अंकों के पूछे गए थे. इसके बाद प्रश्न 37 और 38 मिलाकर छह अंक थे. आखिरी प्रश्न लॉन्ग आंसर जो कि पांच मार्क्स का था.
बता दें कि पिछले साल (साल 2023) झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 03 अप्रैल तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से 05 अप्रैल तक हुई थी, जबकि रिजल्ट 23 मई (12वीं आर्ट्स और कॉमर्स को छोड़कर) को जारी किया गया था. 10वीं क्लास में 95.38 प्रतिशत स्टूडेंट्स और 12वीं साइंस में 81.45 प्रतिशत, आर्ट्स में 95.97% और 88.60% छात्र पास हुए थे.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक को क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अब अपनी क्लास के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्टेप 5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्रों के स्कोरकार्ड पर मिलेगी ये जानकारी.
पिछले साल यानी कि साल 2023 में झारखंड के कोडरमा जिले का रिजल्ट पूरे राज्य में सबसे बेहतर रहा था. इस जिले का ओवरऑल पास प्रतिशत 99.4 रहा था.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) पहले 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर रहा है. इसके बाद 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा. उम्मीद है कि बोर्ड अप्रैल के चौथे सप्ताह में 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. बोर्ड उचित समय पहले रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि करेगा. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि छात्र ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट और aajtak.in नजर बनाए रखें.
बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए कैंडिडेट्स का रिजल्ट का इंतजार अब कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. जानकारी के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा 11 बजे के बाद की जाएगी. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ताजा अपडेट्स हमारे साथ चेक करते रहें.
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं 2023 की परीक्षा में में जमशेदपुर की श्रेया सोनगिरी टॉपर बनी थीं, जबकि 12वीं में रामगढ़ की दिव्या कुमारी ने टॉप किया था. रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा था.
झारखंड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल पांच प्रमुख विषय अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और हिंदी हैं. मार्किंग स्कीम के अनुसार, छात्रों का थ्योरी पेपर 80 और प्रैक्टिकल पेपर 20 अंकों का लिया गया था.
छात्रों को जेएसी 10वीं कक्षा 2024 में पास होने के लिए न्यूनतम कुल 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है. यदि कोई छात्र न्यूनतम अंक प्राप्त करने में विफल हो जाता है, तो वह कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकता है.
झारखंड बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर नतीजे जारी करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम और उनके अंकों की भी घोषणा की जाएगी, जिसके बाद जेएसी 10वीं परिणाम 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा.
बोर्ड ने माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की जानकारी दे दी है. बोर्ड के अनुसार, आज (19 अप्रैल) 11:30 बजे कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. यानी छात्रों को रिजल्ट का बस कुछ घंटे इंतजार और करना होगा.
झारखंड बोर्ड आज कक्षा 10वीं के नतीजे जारी करने जा रहा है. जो छात्र इस साल फरवरी में आयोजित हुई झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें, ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बिना किसी देरी के अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकें.
जेएसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा. एक बार जेएसी माध्यमिक परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
aajtak.in
jac.nic.in
jharresults.nic.in
jac.jharkhand.gov.in
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाना होगा.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक को क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अब अपनी क्लास के रिजल्ट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्टेप 5: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज के मैन्यू बटन पर क्लिक करें और एजुकेशन का ड्रॉपडाउन खोलें.
स्टेप 3: यहां बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करके झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां रोल नंबर दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 फरवरी में आयोजित की गई थी. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए करीब 4 लाख से ज्यादा छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो 19 अप्रैल को खत्म होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र aajtak.in पर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे.