Advertisement

JAC 10th Result Marking Scheme: झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कैसे मिलेंगे मार्क्स? समझ लें मार्किंग स्कीम

झारखंड बोर्ड 19 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा करने जा रहा है. छात्रों का रिजल्ट थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम के आधार पर तैयार किया गया है. आइए जानते इस साल 10वीं बोर्ड का पेपर कैसा आया था.

JAC 10th Result 2024 Marking Scheme JAC 10th Result 2024 Marking Scheme
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

JAC 10th Result 2024 Marking Scheme: झारखंड बोर्ड आज (19 अप्रैल) कक्षा 10वीं के नतीजे जारी करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सुबह 11:30 बजे मैट्रिक के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. इस साल चार लाख से भी ज्यादा छात्रों ने यह 10वीं बोर्ड परीक्षा दी है, कुछ ही देर में सभी के परिणाम सामने आ जाएंगे. परिणामों की घोषणा से पहले आइए जानते हैं कि छात्रों के किस आधार पर अंक दिए गए हैं. परीक्षा की घोषणा के साथ-साथ बोर्ड ने मार्किंग स्कीम भी जारी की थी. 

Advertisement

थ्योरी और प्रैक्टिकल के आधार पर दिए गए हैं छात्रों को मार्क्स

झारखंड बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को बस कुछ देर इंतजार और करना होगा. इससे पहले यह जान लीजिए कि 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है. झारखंड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल पांच प्रमुख विषय अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और हिंदी हैं. मार्किंग स्कीम के अनुसार, छात्रों का थ्योरी पेपर 80 और प्रैक्टिकल पेपर 20 अंकों का लिया गया था. 

परीक्षा की बात करें अंग्रेजी, गणित और विज्ञान का पेपर 100 अंकों का लिया गया था. अंग्रेजी के पेपर में चार सेक्शन थे. पहला और दूसरा यानी रीडिंग और राइटिंग, प्रत्येक सेक्शन के 20 अंके थे. सेक्शन सी यानी व्याकरण सेक्शन 15 मार्क्स का था. टेक्सटबुक सेक्शन में कुल सवाल 45 अकों के थे. गणित का पेपर 80 अंकों का था, जिसमें ए और बी सेक्शन, प्रत्येक में 10 मार्क्स के प्रश्न पूछे गए थे. सी सेक्शन 30 और डी सेक्शन में 40 मार्क्स का था.

Advertisement

JAC 10th Result 2024 Direct Link

80 अंकों का था विज्ञान का पेपर

विज्ञान का पेपर 80 मार्क्स का लिया गया था. इस पेपर में ग्रुप ए के 53 अंक और ग्रुप बी के 26 अंक थे. ग्रुप ए में एक से दस तक के प्रश्नों का एक अंक था. प्रश्न 11 से प्रश्न 18 तक, प्रत्येक प्रश्न दो अंक का था. प्रश्न 19 से 24 तक का प्रत्येक प्रश्न तीन मार्क्स का था. इसके बाद प्रश्न 25 और प्रश्न 26 लॉन्ग आंसर पूछे गए थे, जो कि 10 अंको का था. ग्रुप बी में एक, दो और तीन अंकों के प्रश्न शामिल थे. करीब पांच प्रश्न एक एंक और अन्य पांच प्रश्न दो अंकों के पूछे गए थे. इसके बाद प्रश्न 37 और 38 मिलाकर छह अंक थे. आखिरी प्रश्न लॉन्ग आंसर जो कि पांच मार्क्स का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement