Advertisement

JEE Advanced 2020 Results: देखें 2020 की टॉपर लिस्ट, कैसा रहा पूरा रिजल्ट

उम्मीदवारों को विषय-सूची के साथ-साथ एक रैंक सूची में शामिल किए जाने वाले कुल योग्यता अंकों को भी पूरा करना होगा. देखें आईआईटी द‍िल्ली द्वारा जारी पूरा र‍िजल्ट.

JEE Advanced 2020 Results declared JEE Advanced 2020 Results declared
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

JEE Advanced 2020 Results: सोमवार 5 अक्टूबर को आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार परीक्षा में पूरे देश से कुल 43204 छात्रों ने क्वालीफाई किया है. 

बता दें क‍ि  IIT बॉम्बे ज़ोन के चिराग फालोर जेईई (एडवांस्ड) 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉपर रहे हैं. उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए. वहीं IIT रुड़की ज़ोन की कनिष्क मित्तल CRL 17 के साथ शीर्ष रैंक की महिला टॉपर हैं. उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए. 

Advertisement

इस वर्ष, रिजल्ट तैयार करते वक्त कक्षा 12 के अंकों पर विचार नहीं किया गया है. नये नियम के अनुसार ये फैसला लिया गया था. इससे पहले जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेने के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य था. इस साल COVID-19 के कारण, CBSE और CISCE सहित कई बोर्डों ने विशेष योजनाओं के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं. 

यहां देखें पूरा रिजल्ट 

JEE Advanced 2020 Results
JEE Advanced 2020 Results
JEE Advanced 2020 Results
JEE Advanced 2020 Results
​ JEE Advanced 2020 Results ​
JEE Advanced 2020 Results

JEE Advanced 2020 Results: रैंक लिस्ट के लिए क्राइटेरिया 
कुल अंकों की गणना गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में प्राप्त अंकों के योग के रूप में की जाएगी

उम्मीदवारों को विषय-सूची के साथ-साथ एक रैंक सूची में शामिल किए जाने वाले कुल योग्यता अंकों को भी पूरा करना होगा

Advertisement

अधिकतम अनुकूल अंक: 396 (पेपर 1 और पेपर 2 में प्रत्येक 198) भौतिकी में अधिकतम अंक: 132 (पेपर 1 में प्रत्येक 66) और पेपर 2) रसायन विज्ञान में अधिकतम अंक: 132 (पेपर 1 और पेपर 2 में प्रत्येक 66) गणित में अधिकतम अंक: 132 (पेपर 1 और पेपर 2 में प्रत्येक 66)
 

6 अक्टूबर से होगी काउंसलिंग
मेरिट के आधार पर, परिणाम के एक दिन बाद 6 अक्टूबर से काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. समय से प्रवेश और कक्षाओं की शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए, काउंसलिंग राउंड की संख्या सात के बजाय छह कर दी गई है. इस साल परिणाम भी रिकॉर्ड समय में घोषित किया जा रहा है. बता दें कि ये परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement