Advertisement

JEE Main Session 4 Result 2021: आज जारी हो सकते हैं सेशन 4 के रिजल्‍ट, यहां देखें अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 10 सितंबर 2021, 5:58 PM IST

JEE Main Session 4 Result 2021: परीक्षा के चौथे सेशन में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट जारी होते ही इसे चेक करने का लिंक इस पेज पर भी लाइव हो जाएगा.

JEE Main Session 4 Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 10 सितंबर को JEE Main 2021 सेशन 4 के रिजल्‍ट घोषित कर सकता है. JEE Advanced 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन कल 11 सितंबर से शुरू होगा. JEE Main के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार JEE Advanced के लिए क्‍वालिफाई होते हैं.

परीक्षा के चौथे सेशन में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट जारी होते ही इसे चेक करने का लिंक इस पेज पर भी लाइव हो जाएगा. किसी भी ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

5:54 PM (3 वर्ष पहले)

JEE Main Result 2021: 3 सेशन हो चुके हैं पूरे

Posted by :- Raviraj Verma

JEE Main 2021 एग्‍जाम इस वर्ष 4 बार आयोजित की जा रही है. परीक्षा के पहले 3 सेशन पूरे हो चुके हैं और अब आखिरी सेशन के एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी होने हैं. छात्र एक से अधिक परीक्षाओं में शामिल हो सकते थे.

5:21 PM (3 वर्ष पहले)

JEE Advanced के रजिस्‍ट्रेशन कल से होंगे शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

JEE Advanced 2021 रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया कल 11 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी. जेईई मेन 2021 परीक्षा में शीर्ष 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले छात्र जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.

4:57 PM (3 वर्ष पहले)

JEE Main Result 2021: इन सवालों में नहीं थी नेगेटिव मार्किंग

Posted by :- Raviraj Verma

जैसा कि NTA ने पहले बताया था, JEE Main बीटेक पेपर के प्रत्येक विषय के सेक्शन B के प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. यह कदम COVID-19 महामारी के मद्देनजर विभिन्न बोर्डों द्वारा इस वर्ष घोषित बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम में कमी की भरपाई के लिए उठाया गया था.

4:22 PM (3 वर्ष पहले)

NTA JEE Main Session 4 Result 2021: SMS पर नहीं मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

NTA JEE Main Result 2021 केवल आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in और jeemain.nic.in के माध्यम से घोषित किया जाएगा. एजेंसी ऑफ़लाइन परिणाम नहीं भेजती है और SMS के माध्यम से रिजल्‍ट प्राप्त करने की कोई सुविधा नहीं है.

Advertisement
4:02 PM (3 वर्ष पहले)

NTA JEE Main Session 4 Result 2021: कहां मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

 उम्‍मीदवार अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा.

3:46 PM (3 वर्ष पहले)

JEE Main Result 2021: कैसे तय किया जाएगा कट-ऑफ स्‍कोर

Posted by :- Raviraj Verma

कट-ऑफ अलग-अलग कारकों पर निर्भर करता है. प्रत्येक सत्र में उम्मीदवारों की कुल संख्या और कुल भाग लेने वाले संस्थानों में उपलब्ध सीटों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई स्तर, और पिछले वर्ष के कट-ऑफ रुझान के आधार पर कट-ऑफ तैयार किया जाता है. रिजल्‍ट के साथ कट-ऑफ स्‍कोर भी जारी किया जाएगा.

3:27 PM (3 वर्ष पहले)

JEE Main Result 2021: किस समय जारी होगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट के समय की अभी पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि, रिजल्ट से पहले JEE Main फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद छात्रों का रिजल्‍ट जारी किया जाएगा.