Advertisement

JEE Mains Result 2025 Paper 2: जारी हुआ जेईई मेन्स पेपर 2 का रिजल्ट, महाराष्ट्र-MP समेत इन राज्यों से निकले टॉपर्स

JEE Mains Paper 2 Result 2025 Toppers List: जेईई मेन्स पेपर 2A (BArch) के लिए कुल 63,481 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 44,144 उपस्थित हुए. पेपर 2 A (B.Arch.) में महाराष्ट्र के पाटणे नील संदेश और पेपर 2B (B.Planing) में मध्य प्रदेश की सुनिधि सिंह ने 100 एनटीए स्कोर के साथ टॉप किया है.

Jee Mains सेशन-1 पेपर 2 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो) (Photo- PTI) Jee Mains सेशन-1 पेपर 2 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो) (Photo- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

JEE Mains Paper 2 Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 जनवरी सत्र के पेपर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र BArch और BPlanning परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपने स्कोरकार्ड देखने के लिए छात्रों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड डालना होगा.

Advertisement

जेईई मेन्स पेपर 2A (BArch) के लिए कुल 63,481 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 44,144 उपस्थित हुए. पेपर 2B (BPlanning) के लिए, 28,335 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 18,596 परीक्षा में शामिल हुए.

JEE Mains Paper 2 Result 2025 Direct Link

जेईई मेन्स पेपर 2 टॉपर्स
जेईई मेन्स सेशन-1 पेपर 2 A (B.Arch.) में महाराष्ट्र के पाटणे नील संदेश ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है, पेपर 2B (B.Planing) में मध्य प्रदेश की सुनिधि सिंह ने 100 एनटीए स्कोर के साथ टॉप किया है.

पेपर 2A (बी.आर्क) में राज्यवार टॉपर्स और उनके NTA स्कोर

क्र. सं. आवेदन संख्या उम्मीदवार का नाम राज्य (12वीं उत्तीर्ण/प्रकट होने वाला राज्य) NTA स्कोर
1 250310500403 पाटणे नील संदीश महाराष्ट्र 100.0000000
2 250310086076 आरव गर्ग उत्तर प्रदेश 99.9932041
3 250310048746 तनिष्का यादव चंडीगढ़ 99.9909387
4 250310454519 सुनिधि सिंह मध्य प्रदेश 99.9886734
5 250310126329 रक्षा दिनेश हेगड़े कर्नाटक 99.9864081
6 250310290509 ईशान शिवकुमार हरियाणा 99.9841428
7 250310000258 जी अदिति तमिलनाडु 99.9841428
8 250310265123 साकेत वेंपल्ली तेलंगाना 99.9796122
9 250310226158 स्वास्ति सिंघल दिल्ली (NCT) 99.9750816
10 250310316362 आंशी मिस्त्री गुजरात 99.9728162

पेपर 2B (बी. प्लानिंग) में राज्यवार टॉपर्स और उनके NTA स्कोर (घटते क्रम में)

क्र. सं. आवेदन संख्या उम्मीदवार का नाम राज्य (12वीं उत्तीर्ण/प्रकट होने वाला राज्य) NTA स्कोर
1 250310454519 सुनिधि सिंह मध्य प्रदेश 100.0000000
2 250310429567 ध्रुव राहुल पाठक कर्नाटक 99.9946225
3 250310243495 काला साई सृजना आंध्र प्रदेश 99.9892450
4 250310085650 अनीश देब असम 99.9784900
5 250310107808 प्रितीश नंदी पश्चिम बंगाल 99.9731125
6 250310100411 वरद विनायक अंतरकर महाराष्ट्र 99.9408475
7 250310566616 आदित्य नायक ओडिशा 99.9139600
8 250310305182 प्रत्युष राज बिहार 99.8924500
9 250310226158 स्वास्ति सिंघल दिल्ली (NCT) 99.8924500
10 250310834044 ज्योतिरादित्य चौधरी राजस्थान

99.8924500

Advertisement

जेईई मेन्स पेपर 2 टॉपर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें-

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 30 जनवरी को जेईई मेन्स सेशन-1 पेपर 2 (BArch और BPlanning) की परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा 289 शहरों में 391 केंद्रों पर हुई, जिसमें भारत के बाहर के 12 शहर शामिल थे. परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.

BArch (पेपर 2A): गणित (भाग-I) और योग्यता परीक्षण (भाग-II) कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) मोड में आयोजित किए गए थे, जबकि ड्राइंग टेस्ट (भाग-III) पेन और पेपर (ऑफ़लाइन) मोड में आयोजित किया गया था. बी. प्लानिंग (पेपर 2बी): गणित (भाग-I), योग्यता परीक्षण (भाग-II) और प्लानिंग (भाग-III) सभी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement