Advertisement

JNUEE PhD Results 2022: जेएनयू पीएचडी एंट्रेंस टेस्‍ट रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

JNUEE PhD Results 2022: परीक्षा 07 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2022 तक 8 पालियों में आयोजित की गई थी. परीक्षाएं भारत भर के 39 शहरों में 43 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थीं. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक नीचे मौजूद है.

JNU UG Admission 2023 JNU UG Admission 2023
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

JNUEE PhD Results 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 10 जनवरी, 2023 को जेएनयू पीएचडी एंट्रेंस एग्‍जाम 2022 का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार, जो पीएचडी के एडमिशन लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्‍ट जेएनयूईई की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

परीक्षा 07 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2022 तक 8 पालियों में आयोजित की गई थी. परीक्षाएं भारत भर के 39 शहरों में 43 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थीं. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की थी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल थे. परीक्षा में करीब 9000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.

Advertisement

JNUEE PHd Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होम पेज पर जेएनयूईई पीएचडी रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें और सब्‍मिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: आपका रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर रख लें.

एडमिशन सभी पीएचडी के लिए विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्तर पर दिया जाता है. चयन प्रक्रिया यानी सीटों का ट्रांस्‍फर/कैंसिलेशन/परिवर्तन आदि में NTA की कोई भूमिका नहीं होगी. उम्‍मीदवार इस संबंध में विस्‍तृत जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस देख सकते हैं. 

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement