Advertisement

JoSAA Counseling 2021: मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट आज, इन बातों का रखना होगा ख्‍याल

JoSAA Counseling 2021: एक बार जैसे ही सीट उम्‍मीदवार को मिल जाती है तो फीस जमा करनी होगी, जरूरी दस्‍तावेज आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरने होंगे. इसके बाद कैंडिडेट को IIITs, NITs, IIEST सिलचर जैसे संस्‍थानों में एडमिशन का मौका मिलेगा.

JoSAA Counseling 2021 JoSAA Counseling 2021
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST
  • पहले राउंड के लिए सीट का एलोकेशन 27 अक्‍टूबर से शुरू होगा
  • 24 अक्‍टूबर को मॉक सीट अलॉटमेंट- 2 जारी होगा

JoSAA Counseling 2021: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग की शुरुआत रिजल्‍ट आने के बाद 16 अक्‍टूबर को हुई थी. जिन भी कैंडिडेट्स ने JoSAA Counseling 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, उनके लिए अब मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट (Mock Seat Allotment-1) जारी किया जाएगा. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर विजिट कर अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट देख सकेंगे.

कैंडिडेट्स इस बात का ध्‍यान रखें कि मॉक सीट का अलॉटमेंट उनकी च्‍वॉइस के आधार पर होगा. च्‍वाइस फिलिंग की लास्‍ट डेट 21 अक्‍टूबर निर्धारित थी. पहले राउंड के लिए सीट का एलोकेशन 27 अक्‍टूबर 2021 से सुबह 10 बजे से शुरू होगा. वहीं मॉक सीट के लिए अलॉटमेंट रिजल्‍ट आज जारी किया जाएगा.

Advertisement

मॉक सीट अलॉटमेंट इसलिए किया जाता है कि ताकि उम्‍मीदवरों को इस बात का आइडिया मिल जाए कि वह जिस कॉलेज में एडमिशन पर रहे हैं और जो स्‍ट्रीम चुन रहे हैं, वह उनके लिए कितना सही है. Mock Seat Allotment- 2 वेबसाइट पर 24 अक्‍टूबर 2021 को जारी होगा.

JoSAA Counseling 2021: मॉक सीट का एलॉटमेंट ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं 
  • इसके बाद Mock Seat Allotment Result 2021 पर जाएं, जहां एक नई विंडो खुल जाएगी 
  • इसके बाद उम्‍मीदवारों को अपना क्रेडेंशियल भरना होगा, जिसमें पासवर्ड  और एप्‍लीकेशन का विवरण होगा. 
  • इसके बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर नजर आ जाएगा. 

एक बार जैसे ही सीट उम्‍मीदवार को मिल जाती है तो फीस जमा करनी होगी, जरूरी दस्‍तावेज आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरने होंगे. इसके बाद कैंडिडेट को IIITs, NITs, IIEST सिलचर जैसे संस्‍थानों में एडमिशन का मौका मिलेगा. 

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement