Advertisement

Karnataka SSLC Result 2022 Declared LIVE Updates: रिजल्‍ट घोषित, 85.63% स्‍टूडेंट्स हुए पास

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 19 मई 2022, 12:59 PM IST

Manabadi KSEEB SSLC Result 2022, Karnataka SSLC 10th Result 2022 LIVE Updates: रिजल्‍ट की घोषणा दोपहर 12:30 बजे कर दी गई है और आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे से लाइव होगा. परीक्षा में कुल 85.63 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं.

Karnataka SSLC 10th Result 2022, Manabadi KSEEB SSLC Result 2022 LIVE Updates: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड, या KSEEB ने आज गुरुवार, 19 मई को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. शिक्षामंत्री बी. सी. नागेश ने रिजल्‍ट की घोषणा की और बताया कि 85.63% स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक दोपहर 1 बजे से लाइव हो गया है. लगभग 8.5 लाख स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट आज जारी किया गया है.

KSEEB SSLC Result 2022: Direct Link to Download

KSEEB SSLC Result 2022 कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. वेबसाइट पर रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक लाइव हो गया है. उम्‍मीदवारों को अब अपने एग्‍जाम रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. रोल नंबर एग्‍जाम एडमिट कार्ड पर दर्ज होगा.

12:59 PM (2 वर्ष पहले)

KSEEB SSLC Result 2022 Declared Live: आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक लाइव

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर लाइव हो गया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार फौरन पर जाएं और अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें.

12:52 PM (2 वर्ष पहले)

KSEEB SSLC Result 2022 Declared Live: फेल हुए छात्र भी न हों निराश

Posted by :- Raviraj Verma

अगर कोई छात्र कर्नाटक SSLC बोर्ड परीक्षा में फेल हो गया है तो वह निराश न हो. बोर्ड उसे परीक्षा पास करने के लिए एक और मौका देगा. कर्नाटक बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

12:49 PM (2 वर्ष पहले)

KSEEB SSLC Result 2022 Live: 85.63% स्‍टूडेंट्स हुए पास

Posted by :- Raviraj Verma

शिक्षामंंत्री बी सी नागेश ने कर्नाटक बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है. कुल 85.63% स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. 

12:35 PM (2 वर्ष पहले)

KSEEB SSLC Result 2022 Live: कुछ ही देर में जारी होगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट अब क‍ुछ ही देर में जारी होने वाला है. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट चेक करने का लिंक 1 बजे लाइव होगा.

Advertisement
12:09 PM (2 वर्ष पहले)

KSEEB SSLC Result 2022 Live: कैसे मिलेगी मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

कर्नाटक एसएसएलसी रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट्स sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर जारी होगा. आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट को प्रोविजनल माना जाएगा. छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्‍कूल से लेनी होगी.

11:23 AM (2 वर्ष पहले)

Karnataka SSLC Result 2022 Live: इतने नंबर लाने पर होंगे पास

Posted by :- Raviraj Verma

कर्नाटक एसएसएलसी, कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट आज 19 मई को घोषित किया जाएगा. परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे. छात्रों को प्रत्‍येक विषय में मिन‍िमम मार्क्‍स स्‍कोर करना जरूरी होगा.

10:58 AM (2 वर्ष पहले)

Karnataka SSLC Result 2022: कहां चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

छात्र बोर्ड की आधिकारिक रिजल्‍ट वेबसाइट्स sslc.karnataka.gov.in, kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.

10:23 AM (2 वर्ष पहले)

KSEEB SSLC Result 2022 Live: कितने बजे जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

शिक्षामंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट की घोषणा दोपहर 12:30 बजे की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट डाउनलोड करने का लिंक 1 बजे से लाइव होगा.