Advertisement

karnataka SSLC Result: kseeb.kar.nic.in पर करें चेक

कर्नाटक SSLC के परिणाम आज आने वाले हैं. आप उन्‍हें ऐसे चेक कर सकते हैं...

ऐसे देखें रिजल्‍ट ऐसे देखें रिजल्‍ट

कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्‍जामिनेशन बोर्ड यानी KSEEB आज रिजल्‍ट जारी करेगा. खबरों के मुताबिक रिजल्‍ट दोपहर 3 बजे के बाद अपलोड कर दिए जाएंगे.

गौरतलब है कि इस बार इस परीक्षा में 8.77 लाख छात्रों ने हिस्‍सा लिया था. इनमें से 4.69 लाख लड़कियां और 4.07 लाख लड़के थे.

Tamil Nadu Board Class 12 Result: www.tnresults.nic.in पर करें चेक

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
- आफिशियल वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाएं.
- रिजल्‍ट का पेज खुलेगा.
- अब अपना रोल नंबर एंटर करें.
- रिजल्‍ट दिखेगा, उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

इस दिन आने वाला है CBSE Class 10th, 12th का रिजल्ट

बता दें कि इस साल बोर्ड ने प्रश्‍न पत्र और आंसर शीट अलग से प्रिंट कराए थे, जिससे छात्र प्रश्‍न पत्र लेकर घर जा सकें. यही नहीं, छात्रों को 15 मिनट देर तक एग्‍जाम हॉल में जाने की अनुमति दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement