Advertisement

Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट चेक करने का यह है आसान तरीका

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 31 मार्च 2022, 4:26 PM IST

biharboardonline.bihar.gov.in Bihar Board BSEB 10th Result 2022, Sarkari Result 2022 LIVE Updates: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र biharboardonline.com व biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.

Bihar Board BSEB 10th Result 2022, Sarkari Result 2022, biharboardonline.bihar.gov.in : बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं के रिजल्‍ट आज यानि 31 मार्च को जारी हो गए है.  रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा ने की है. इस परीक्षा में 79.88% छात्र पास हुए हैं.

SEB 10th Result 2022 LIVE Updates: Check Direct Link Here

इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

औरंगाबाद की रमायनी पटेल हाईस्कूल की छात्रा रमायनी रॉय ने इस परीक्षा में टॉप किया है. रमायनी ने 500 में 487 अंक हासिल किए है. रमायनी ने 97.4 प्रतिशत हासिल किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर 486 मार्क्स के साथ नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक कुमार हैं. तीसरे स्थान पर औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी हैं. प्रज्ञा ने 485 अंक हासिल किए हैं. 

Sarkari Result Update: Check Bihar Board 10th Result Here

4:26 PM (2 वर्ष पहले)

रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Siddharth Rai

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. जो छात्र अभी तक अपना रिजल्‍ट चेक नहीं कर सके हैं, वे नीचे दि‍ए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर लें.

BSEB 10th Result 2022 Direct Link

4:17 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board result: पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में बेहतर

Posted by :- Siddharth Rai

बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम का पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में इस साल बेहतर है. इस साल  79.88% छात्र पास हुए हैं. वहीं 2021 का कुल पास प्रतिशत 78.17% था. 2020 में, 80.59% छात्रों ने बीएसईबी मैट्रिक परिणाम पास किया था.

4:00 PM (2 वर्ष पहले)

Digilocker पर भी मिलेगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट

Posted by :- Siddharth Rai

बिहार बोर्ड रिजल्‍ट Digilocker ऐप्‍प पर भी उपलब्‍ध होगा. छात्र रोल नंबर की मदद से मोबाइल ऐप्‍प पर भी मार्कशीट देख सकेंगे. रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स इस प्रकार हैं.

  • सबसे पहले मोबाइल पर Digilocker ऐप्‍प डाउनलोड करनी होगी.
  • अब अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.
  • अब बोर्ड रिजल्‍ट के ऑप्‍शन पर जाकर डाउनलोड मार्कशीट सेलेक्‍ट करना होगा.
  • अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
  • मार्कशीट ऐप्‍प पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
3:59 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board result: टॉप 10 में कुल 47 स्टूडेंट

Posted by :- Siddharth Rai

बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों में टॉप 10 में कुल 47 स्टूडेंट शामिल हुए हैं. जिसमें टॉप 5 में पटना की एक छात्रा शामिल हुई है. वहीं टॉप 3 में पटना के एक भी स्टूडेंट शामिल नहीं हुए.

Advertisement
3:35 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board BSEB 10th Result 2022: देखने किस श्रेणी में कितने छात्र

Posted by :- Siddharth Rai

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 79.88% छात्र पास हुए हैं. इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 424597 छात्र, सेकंड श्रेणी में 510411 बच्चे और तृतीय श्रेणी में 347637 बच्चे सफल हुए हैं. परीखा में 16 लाख 11 हजार 99 छात्र शामिल थे. 

3:26 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board result: रमायणी रॉय ने 487 अंक हासिल कर टॉप किया

Posted by :- Siddharth Rai

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है.  रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा ने की है. इस साल कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रमायणी रॉय ने 500 में 487 अंक हासिल कर टॉप किया है. 

3:18 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board BSEB 10th Result 2022: जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, इस वेबसाइट से करें चेक

Posted by :- Siddharth Rai

बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र biharboardonline.com व biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा ने की है. 
 

3:03 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board BSEB 10th Result 2022 : किसी भी वक्त आ सकता है रिजल्ट

Posted by :- Siddharth Rai

बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे आने में अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा है. किसी भी वक्त बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है और डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा. इसी के साथ शिक्षा मंत्री प्रेसवार्ता कर विस्तृत रिजल्ट जारी करेंगे. 

2:49 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board result: स्कूलों से मिलेगी मार्कशीट की हार्ड कॉपी

Posted by :- Siddharth Rai

छात्र आज बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना मैट्रिक का परिणाम देख सकेंगे. इसके बाद छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट की हार्ड कॉपी लेनी होगी. जिसका उपयोग उच्च स्तर की शिक्षा और अन्य के लिए किया जा सकता है.

Advertisement
2:37 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board BSEB 10th Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Siddharth Rai
  • सबसे पहले ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 (रिजल्ट जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें
  • बीएसईबी कक्षा 10 मैट्रिक एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉग इन करें.
  • बीएसईबी 10वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • इसे चेक और डाउनलोड करके ऑनलाइन मैट्रिक मार्कशीट का प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
2:25 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board BSEB 10th Result 2022 : प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी, जल्द जारी होंगे परिणाम

Posted by :- Siddharth Rai

पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का इंतजार किया जा रहा है. बिहार बोर्ड व शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं. शिक्षा मंत्री के आते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
 

2:14 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Result: सबसे ज्यादा गया जिले से परीक्षार्थी शामिल हुए    

Posted by :- Siddharth Rai

इस साल बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 16,84,466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 8,37,803 छात्राएं और 8,46,663 छात्र थे. इस बार प्रदेश भर से सबसे ज्यादा गया जिले से परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. 

2:09 PM (2 वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2022 LIVE: 12वीं के रिजल्‍ट रिकॉर्ड समय में हुए जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्‍ट रिकॉर्ड समय में जारी कर चुका है. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कुल 80.15 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है. इसमें कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 90.38 प्रतिशत, साइंस स्‍ट्रीम में 79.81 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 प्रतिशत है. बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट भी सबसे पहले जारी करने का रिकार्ड बनाने जा रहा है.

2:03 PM (2 वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2022 LIVE: केवल रोल नंबर से नहीं चलेगा काम

Posted by :- Raviraj Verma

बता दें कि रिजल्‍ट ऑनलाइन माध्‍यम से दोपहर 3 बजे रिलीज़ होंगे. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. इसके लिए वेबसाइट पर रोल नंबर और रोल कोड दोनो दर्ज करने होंगे. जिन छात्रों के पास अभी अपने रोल कोड की जानकारी नहीं है, वे अपने एग्‍जाम एडमिट कार्ड पर इसे चेक कर लें. रिजल्‍ट रिलीज़ होने से पहले अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें.

Advertisement
1:54 PM (2 वर्ष पहले)

केवल यहां मिलेगी आधिकारिक जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट से जुड़ी ढेर सारी जानकारी कई वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध है. बता दें कि छात्रों को केवल आधिकारिक स्रोत से मिली जानकारी पर ही भरोसा करना चाहिए. बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @officialbseb पर बोर्ड रिजल्‍ट के डेट और टाइम की जानकारी साझा की है. छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट अथवा ऑफ‍िशियल ट्विटर से प्राप्‍त जानकारी पर ही भरोसा करें, तथा अन्‍य किसी जानकारी पर भरोसा कतई न करें.

1:31 PM (2 वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2022 LIVE: कुछ ही देर में खत्‍म होगा इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट का इंंतजार अब कुछ ही देर में खत्‍म होने वाला है. बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से घोषित किए जाएंगे. छात्र अपने रिजल्‍ट दोहपर 3 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

1:25 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Result: सबसे ज्यादा गया जिले से परीक्षार्थी शामिल हुए

Posted by :- Siddharth Rai

 इस साल बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 16,84,466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 8,37,803 छात्राएं और 8,46,663 छात्र थे. इस बार प्रदेश भर से सबसे ज्यादा गया जिले से परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. 

1:14 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar 10th Result: बिहार बोर्ड के नतीजे कुछ देर में

Posted by :- Madan Tiwari

Bihar 10th Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) गुरुवार को बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. पहले यह नतीजे दोपहर एक बजे जारी किए जाने थे, लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार, अब इसमें देरी हुई है. बोर्ड दोपहर तीन बजे बिहार बोर्ड दसवीं के रिजल्ट को जारी करेगा. 

1:13 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar 10th Result: रोल नंबर के जरिए डाउनलोड होगी मार्कशीट

Posted by :- Madan Tiwari

Bihar 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकेंगे. कैंडिडेट्स रोल नंबर और रोल कोड के जरिए से मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
11:46 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Result: दोपहर 3 बजे जारी होंगे 10वीं के रिजल्ट

Posted by :- Siddharth Rai

बिहार बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है. बोर्ड के मुताबिक अब रिजल्ट गुरुवार को दोपहर तीन बजे दसवीं जारी किए जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे.

11:37 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Result: 10वीं पास करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन का मौका

Posted by :- Siddharth Rai

रिजल्ट  जारी होने के बाद 10वीं पास करने वाले छात्रों के पास सरकारी नौकरी के लिए आवेदन का मौका भी होगा. कई राज्य सरकारों के विभाग और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों निकलती हैं. आर्मी, पुलिस, क्लर्क जैसी भर्ती के लिए 10वीं पास छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. 

11:15 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Result: गणित का पेपर हो गया था लीक

Posted by :- Siddharth Rai

बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 14 फरवरी 2022 के बीच किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. सुबह 9.30 से 12.45 और दोपहर 1.45 से 5 बजे के बीच हुई थी. वहीं, 17 फरवरी को पेपर लीक होने के कारण मोतिहारी जिले में मैट्रिक गणित का पेपर 24 मार्च को फिर से आयोजित किया गया था.

11:05 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022: साइट क्रैश होने पर यहां चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Siddharth Rai

रिजल्ट आने के बाद लाखों छात्र एक साथ साइट विजिट करते हैं. ज्यादा छात्रों के बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर आने के चलते वह क्रैश हो सकती है या फिर कई बार साइट पर कुछ तकनीकी दिक्कतें भी आ जाती हैं. ऐसे में आप  biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा results.biharboardonline.com और biharboardonline.com पर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

9:15 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Matric 10th Result 2022: पिछले 4 सालों का पास पर्सेंटेज

Posted by :- Madan Tiwari

बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजों का पिछले पांच सालों का पास पर्सेंटेज कुछ इस प्रकार है..
साल 2021- 78.17 फीसदी
साल 2020- 80.59 फीसदी
साल 2019- 80.73%
वर्ष 2018- 68.89%
वर्ष 2017- 50.12%

Advertisement
8:18 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Result: 16 मार्च को जारी हुए थे बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट

Posted by :- Madan Tiwari

बिहार बोर्ड ने इस महीने 16 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए थे. बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 79. 53  प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जबकि कॉमर्स में 90.38 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम में 79.85 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जिसमें कुल 83.39 प्रतिशत लड़कियां और  78.04 फीसदी लड़के पास हुए हैं.

7:08 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022: आज दोपहर एक बजे जारी होंगे नतीजे

Posted by :- Madan Tiwari

Bihar Board 10th Result 2022 Latest Update: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे आज दोपहर एक बजे जारी किए जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थीं, वे अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे. 

9:09 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result Date Declared

Posted by :- Sachin Dubey

जो छात्र जो एक या दो विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक हासिल नहीं कर पाएंगे. वह कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे. बता दें कि पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में पास प्रतिशत 78.17 प्रतिशत था.

8:28 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result

Posted by :- Sachin Dubey

31 मार्च को राज्‍य शिक्षामंत्री प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट की घोषणा करेंगे. इसके बाद रिजल्‍ट ऑनलाइन माध्‍यम से चेक करने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्‍ध होंगे.

7:34 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result: स्क्रूटनी के लिए भी छात्र कर सकेंगे आवेदन

Posted by :- Sachin Dubey

अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट है biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है. बिहार बोर्ड के छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं और ओएमआर शीट की फोटोकॉपी के लिए भी आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement
6:50 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result Date Declared

Posted by :- Sachin Dubey

इसके अलावा  रिजल्‍ट Digilocker ऐप्‍प पर भी उपलब्‍ध होगा. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से मोबाइल ऐप्‍प पर भी मार्कशीट देख सकेंगे. Digilocker पर रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

स्‍टेप 1: सबसे पहले मोबाइल पर Digilocker ऐप्‍प डाउनलोड करनी होगी.
स्‍टेप 2: अब अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.
स्‍टेप 3: अब बोर्ड रिजल्‍ट के ऑप्‍शन पर जाकर डाउनलोड मार्कशीट सेलेक्‍ट करना होगा.
स्‍टेप 4: अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्‍टेप 5: मार्कशीट ऐप्‍प पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.

 

5:41 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result Date Declared: यहां चेक कर पाएंगे बोर्ड रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

एग्‍जाम में लगभग 16 लाख बच्‍चे शामिल हुए थे जिनके रिजल्‍ट कल जारी होने वाले हैं. रिजल्‍ट की घोषणा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से शिक्षामंत्री द्वारा की जाएगी. इसके बाद बोर्ड की आधिकारिक  वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो जाएगा.

5:10 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result Date Declared: दोपहर 1 बजे होगी घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट की घोषणा 31 मार्च को दोपहर 1 बजे की जाएगी. राज्‍य शिक्षामंत्री प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट की घोषणा करेंगे. इसके बाद रिजल्‍ट ऑनलाइन माध्‍यम से चेक करने के लिए उपलब्‍ध होगा.

4:58 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Result Date Declared: रिजल्‍ट डेट का आधिकारिक नोटिस जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड ने ट्विटर पर रिजल्‍ट डेट की घोषणा कर दी है. रिजल्‍ट दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे.

4:54 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Result Date Declared: कल जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट डेट की घोषण कर दी गई है. रिजल्‍ट 31 मार्च को दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे.

Advertisement
4:35 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: ट्विटर पर रखें नज़र

Posted by :- Raviraj Verma

बता दें कि रिजल्‍ट के डेट और टाइम की जानकारी बिहार बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी की जाएगी. छात्र किसी भी अपडेट के लिए @officialbseb पर नज़र बनाकर रखें. ध्‍यान रहे कि किसी अनाधिकृत अकाउंट से मिली जानकारी पर भरोसा न करें.

4:07 PM (2 वर्ष पहले)

Latest Update: यूपी बोर्ड की रद्द परीक्षा अब 13 अप्रैल को

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की रद्द हुई अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. परीक्षा 24 जिलों में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित होगी. पूरी जानकारी यहां देखें

3:38 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022: मार्कशीट पर मिलेगी ये जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट जारी होने पर उम्‍मीदवार अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे. मार्कशीट में स्‍टूडेंट का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, प्रत्येक विषय में अंक, कुल प्राप्‍त अंक और योग्यता की स्थिति दर्ज होगी.

3:28 PM (2 वर्ष पहले)

Sarkari Result: अभी नहीं जारी की गई है आधिकारिक जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

किसी भी तरीके से बोर्ड रिजल्‍ट चेक करने के लिए रोल नंबर जरूरी होगा. बता दें कि रिजल्‍ट डेट और टाइम के संबंध में दी जा रहीं सभी जानकारियां अभी टेंटेटिव हैं और कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है.

2:48 PM (2 वर्ष पहले)

Sarkari Result: कहां पा सकेंगे बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार आजतक एजुकेशन पर भी रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक पा सकेंगे. रिजल्‍ट Digilocker ऐप्‍प पर भी उपलब्‍ध होगा, जहां छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.

Advertisement
1:54 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Result LIVE: फेक जानकारी से रहें सावधान

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड रिजल्‍ट डेट के संबंध में किसी भी अनाधि‍कृत जानकारी से छात्र सावधान रहें. केवल ऑफिशियल वेबसाइट अथवा ट्विटर हैंडल से जारी जानकारी पर ही भरोसा करें. बोर्ड जल्‍द ही कोई नोटिस जारी कर सकता है.

1:31 PM (2 वर्ष पहले)

Latest Update: यूपी बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा हुई रद्द

Posted by :- Raviraj Verma

यूपी में आज 30 मार्च को होने जा रही 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. पेपर लीक की आशंका के चलते 24 जिलों में परीक्षा कैंसिल कर दी गई है. पूरी जानकारी यहां देखें

1:07 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: बढ़ रहा है स्‍टूडेंट्स का इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

सोशल मीडिया पर छात्र लगातार बोर्ड रिजल्‍ट डेट की जानकारी रिलीज़ करने की मांग कर रहे हैं. छात्र ट्विटर पर BSEB को टैग कर ट्वीट कर रहे हैं और जल्‍द कोई जानकारी रिलीज़ करने की मांग उठा रहे हैं. बता दें कि रिजल्‍ट के डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है, मगर जानकारी के अनुसार आज 30 मार्च को बोर्ड कोई नोटिस रिलीज़ कर सकता है.

12:53 PM (2 वर्ष पहले)

Sarkari Result 2022: बिहार बोर्ड रचने जा रहा है इतिहास

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड इस वर्ष भी सबसे पहले बोर्ड रिजल्‍ट जारी करने का इतिहास रचने जा रहा है. बीते कई वर्षों से बिहार बोर्ड सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी कर रहा है. पिछले साल 05 अप्रैल को बोर्ड रिजल्‍ट जारी हुआ था. इस वर्ष भी रिजल्‍ट की घोषणा कर बोर्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.

12:35 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: लाने होंगे इतने नंबर

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा में पास होने के लिए स्‍टूडेंट्स को प्रत्‍येक सब्‍जेक्‍ट में कम से कम 30 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. अधिकतम 2 विषयों में फेल छात्रों को कंंपार्टमेंटल एग्‍जाम देने का मौका भी मिलेगा. 2 से अधिक विषयों में फेल छात्रों की ईयर बैक मानी जाएगी.

Advertisement
12:08 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: ऑनलाइन रिलीज़ किए जाएंगे बोर्ड रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा 24 मार्च को खत्‍म हो चुकी हैं और अब जल्‍द ही रिजल्‍ट ऑनलाइन मोड में रिलीज़ किए जाने हैं. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्‍ट देख पाएंगे. 

11:45 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: सबसे पहले यहां मिलेगी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

एक बार जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना बोर्ड रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. बोर्ड रिजल्‍ट के डेट और टाइम की जानकारी पहले ही जारी कर देगा. बोर्ड द्वारा घोषणा होती ही छात्रों को फौरन आजतक एजुकेशन पर रिजल्‍ट डेट और टाइम की जानकारी मिल जाएगी.

11:22 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: कहां पहुंची है तैयारी

Posted by :- Raviraj Verma

कॉपियों की चेकिंग पूरी होने के बाद बोर्ड अपने दफ्तर में टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन करता है. इसके बाद रिजल्‍ट की घोषणा प्रेस कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से की जाती है और टॉपर्स को ईनाम भी दिए जाते हैं. टॉपर्स का वेरिफिकेशन पूरा होते ही बोर्ड रिजल्‍ट रिलीज़ की डेट का ऐलान कर देगा.

11:05 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: केवल आधिकारिक जानकारी पर ही करें भरोसा

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट अब कुछ ही समय में जारी होने वाले हैं और स्‍टूडेंट्स सभी आधिकारिक स्रोतों पर रिजल्‍ट की जानकारी चेक कर रहे हैं. बिहार बोर्ड रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार आजतक एजुकेशन पर भी रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक पा सकेंगे.

10:38 AM (2 वर्ष पहले)

Sarkari Result: बिहार बोर्ड रिजल्‍ट पर लेटेस्‍ट अपडेट

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट भी डिजिलॉकर ऐप्‍प पर उपलब्‍ध कराए गए थे. किसी भी तरीके से रिजल्‍ट देखने के लिए रोल नंबर जरूरी होगा. बता दें कि रिजल्‍ट डेट और टाइम के संबंध में दी जा रहीं सभी जानकारियां अभी टेंटेटिव हैं और कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. रिजल्‍ट का अपडेट सबसे पहले आजतक एजुकेशन पर उपलब्‍ध होगा.

Advertisement
10:13 AM (2 वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2022: Digilocker ऐप्‍प पर भी मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट Digilocker ऐप्‍प पर भी उपलब्‍ध होगा. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से मोबाइल ऐप्‍प पर भी मार्कशीट देख सकेंगे. रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स इस प्रकार हैं.
स्‍टेप 1: सबसे पहले मोबाइल पर Digilocker ऐप्‍प डाउनलोड करनी होगी.
स्‍टेप 2: अब अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.
स्‍टेप 3: अब बोर्ड रिजल्‍ट के ऑप्‍शन पर जाकर डाउनलोड मार्कशीट सेलेक्‍ट करना होगा.
स्‍टेप 4: अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्‍टेप 5: मार्कशीट ऐप्‍प पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
 

10:07 AM (2 वर्ष पहले)

BSEB Bihar Board Result 2022: बीते सप्‍ताह जारी हुए हैं 12वीं के रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्‍ट पहले ही जारी कर चुका है. कुल 80.15 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है. कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 90.38 प्रतिशत, साइंस स्‍ट्रीम में 79.81 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 प्रतिशत है.

9:53 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Result 2022: प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में होगी रिजल्‍ट की घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में शिक्षामंत्री द्वारा रिजल्‍ट की घोषणा के बाद, मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर लाइव हो जाएगा.
biharboardonline.bihar.gov.in 
results.biharboardonline.com

रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट डाउनलोड लिंक aajtak.in/education पर भी उपलब्‍ध होगा.

9:34 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022: खत्‍म होने वाला है इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड कुछ ही समय में रिजल्‍ट डेट और टाइम की जानकारी की घोषणा करने वाला है. रिजल्‍ट की घोषणा शिक्षामंत्री के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. इसके बाद रिजल्‍ट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा. 

8:36 PM (2 वर्ष पहले)

पिछली बार किसने किया था टॉप?

Posted by :- Madan Tiwari

साल 2021 में बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में पूजा कुमारी, संदीप कुमार और सुभद्राशिनी ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए थे. पूजा और सुहासिनी जहां जमुई जिले के रहने वाली थीं तो वहीं संदीप रोहतास के रहने वाले थे. तीनों टॉपर्स ने कुल 500 में से 484 अंक हासिल किए.

Advertisement
7:30 PM (2 वर्ष पहले)

जानिए, पिछले कुछ सालों में कैसा रहा रिजल्ट?

Posted by :- Madan Tiwari

बिहार बोर्ड के पिछले चार सालों के पास पर्सेंटेज की बात करें तो साल 2021 में यह 78.17% था. साल 2020 में इसका पास पर्सेंटेज 80.59 फीसदी था. उससे पहले साल 2019 में 80.73 फीसदी और 2018 में 68.89% था.

6:07 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: मोबाइल ऐप्‍प पर भी मिलेगी मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट Digilocker ऐप्‍प पर भी उपलब्‍ध होगा. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से मोबाइल ऐप्‍प पर भी मार्कशीट देख सकेंगे. रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स इस प्रकार हैं.
स्‍टेप 1: सबसे पहले मोबाइल पर Digilocker ऐप्‍प डाउनलोड करनी होगी.
स्‍टेप 2: अब अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.
स्‍टेप 3: अब बोर्ड रिजल्‍ट के ऑप्‍शन पर जाकर डाउनलोड मार्कशीट सेलेक्‍ट करना होगा.
स्‍टेप 4: अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्‍टेप 5: मार्कशीट ऐप्‍प पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
 

5:34 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: इंटरमीडिएट रिजल्‍ट हो चुका है जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्‍ट पहले ही जारी कर चुका है. कुल 80.15 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है. कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 90.38 प्रतिशत, साइंस स्‍ट्रीम में 79.81 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 प्रतिशत है.

4:49 PM (2 वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2022 LIVE: शिक्षामंत्री करेंगे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट की घोषणा बिहार के शिक्षामंत्री प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से करेंगे. कॉन्‍फ्रेंस में पास और फेल हुए छात्रों की गिनती बताई जाएगी. इसके बाद रिजल्‍ट डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव होगा. रिजल्‍ट डेट की घोषणा अब जल्‍द ही होने वाली है.

4:29 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: रोल नंबर के साथ तैयार रखें छात्र

Posted by :- Raviraj Verma

अपनी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. रोल नंबर उम्‍मीदवारों के एडमिट कार्ड पर दर्ज होंगे. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव होगा.

Advertisement
4:08 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: भ्रामक जानकारी से रहें सावधान

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड रिजल्‍ट जारी होने की फेक न्‍यूज़ भी सामने आई थी. जानकारी के अनुसार, एक प्राइवेट वेबसाइट biharseb.com पर रिजल्‍ट होने की खबर लगी थी. बता दें कि रिजल्‍ट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे और किसी भी अनाधिकृत स्रोत से मिली जानकारी पर उम्‍मीदवार भरोसा न करें.

3:47 PM (2 वर्ष पहले)

BSEB Bihar Board 10th Result 2022: ये था पिछले वर्षों का रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड 2021 में 10वीं का रिजल्ट 78.17% रहा था. इसके अलावा 2020 में 80.59%, 2019 में 80.73%, 2018 में 68.89% और 2017 में 50.12% छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास की थी. इस वर्ष बीते सालों से बेहतर रिजल्‍ट रहने की उम्‍मीद है.

3:25 PM (2 वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2022: Websites to Check

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट्स और कुछ प्राइवेट रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट्स पर जारी होंगे. रिजल्‍ट डाउनलोड लिंक आजतक एजुकेशन पर भी उपलब्‍ध होगा. छात्र सभी रिजल्‍ट वेबसाइट्स के लिंक चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

3:07 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: आंसर की हो चुकी है जारी

Posted by :- Raviraj Verma

इस वर्ष परीक्षा में MCQ प्रश्‍नों को भी जगह दी गई थी. बोर्ड ने 08 मार्च को वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के लिए आंसर की जारी की थी. छात्रों को इस पर आपत्ति उठाने का भी मौका दिया गया था. बोर्ड अब फाइनल रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है.

2:40 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022: क्‍या आज जारी होंगे बिहार बोर्ड के रिजल्‍ट?

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा 24 मार्च को खत्‍म हो चुकी हैं और अब जल्‍द ही रिजल्‍ट ऑनलाइन मोड में रिलीज़ किए जाने हैं. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्‍ट देख पाएंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्‍ट आज 29 मार्च को जारी हो सकते हैं. बता दें कि रिजल्‍ट जारी होने की डेट और टाइम की जानकारी BSEB द्वारा पहले जारी की जाएगी और तय समय पर रिजल्‍ट रिलीज़ किए जाएंगे. अभी तक रिजल्‍ट डेट की घोषणा नहीं की गई है जिसका अर्थ है कि अभी रिजल्‍ट रिलीज़ नहीं होने वाले हैं.

Advertisement
1:58 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022: इतने हैं पासिंग मार्क्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में अलग-अलग कम से कम 30 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे. अधिकतम 2 विषयों में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने की इजाज़त दी जाएगी. 2 से अधिक विषयों में फेल होने पर छात्र को फेल माना जाएगा.

1:05 PM (2 वर्ष पहले)

BSEB Matric 10th Result 2022: ऐसे कर पाएंगे चेक

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट चेक करने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा.
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: लॉगिन बटन पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्‍टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट अपने पास जरूर सेव कर लें.

12:51 PM (2 वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2022: Digiliocker पर भी मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

छात्र अपना रिजल्‍ट Digiliocker पर भी पा सकेंगे. इसके लिए भी ऐप्‍प पर रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. डिजिलॉकर पर रिजल्‍ट पाने का पूरा तरीका देखने के लिए यहां क्लिक करें

12:34 PM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022: Websites to Check

Posted by :- Raviraj Verma

शिक्षामंत्री द्वारा रिजल्‍ट की घोषणा के बाद इसे डाउनलोड करने का लिंक बोर्ड की इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर लाइव होगा.

रिजल्‍ट डाउनलोड करने का लिंक aajtak.in/education पर भी उपलब्‍ध होगा.

12:05 PM (2 वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2022 LIVE Updates: टॉपर्स को मिलेंगे ये ईनाम

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड हर साल अपने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को लैपटॉप और नकद पुरस्कार प्रदान करता है. पहली रैंक पाने वाले स्‍टूडेंट को 1 लाख रुपये, और दूसरी और तीसरी रैंक वाले स्‍टूडेंट्स को 75,000 और 50,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाता है. टॉपर्स को लैपटॉप और किंडल ईबुक रीडर भी दिए जाते हैं. 

Advertisement
11:53 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2022 LIVE: क्‍यों हो रही है देरी

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं. पहले दिन आयोजित हुई गणित की परीक्षा के बाद पेपर लीक की खबरें सामने आने लगी थीं. इसे ध्‍यान में रखते हुए बोर्ड ने मोतिहारी के एग्‍जाम सेंटर्स पर परीक्षा रद्द कर रीएग्‍जाम आयोजित करने का फैसला किया. गणित का रीएग्‍जाम 24 मार्च को सुबह की शिफ्ट में आयोजित किया गया है. रीएग्‍जाम के चलते ही बोर्ड रिजल्‍ट जारी करने में बोर्ड को देरी हुई है.

11:37 AM (2 वर्ष पहले)

Bihar Board Result 2022 LIVE: कब जारी हो सकते हैं रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट की घोषणा इसी सप्‍ताह की जा सकती है जिसे डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा.