CGBSE 10th, 12th Board Result 2022 Declared: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस मौके पर राज्य शिक्षा मंत्री के साथ बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे. कक्षा 12वीं में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 79.30% रहा है जबकि 10वीं में 74.23 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. छात्र अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर मैट्रिक या इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
वहीं इस साल 10वीं में रायगढ़ की पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 प्रतिशत (600 में से 592 अंक) के साथ पहला स्थान हासिल किया है. जबकि 12वीं में बालोद के रितेश कुमार साहू ने टॉप किया है. 12वीं छात्रों का कुल पास प्रतिशत 79.30% रहा है, इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 81.15 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 77.03% रहा है.
बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिट दोनों के बोर्ड रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं. इस साल छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 03 मार्च से 23 मार्च तक और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 02 से 30 मार्च 2022 तक हुई थीं.
जिन छात्रों ने सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में कम अंक प्राप्त किए हैं और पास नहीं हुए. वे निराश न हो, क्योंकि बोर्ड जल्द ही पुनर्मूल्यांकन और रीचेकिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन शुरू कर सकता है. बोर्ड बाद में कंपार्टमेंट परीक्षा भी आयोजित करेगा, जहां फेल हुए छात्रों को परीक्षा पास करने का एक और मौका दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 71 छात्रों ने टॉप 10 पॉजिशिन हासिल की है. रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने भी 600 में से 592 के साथ 98.67 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. जबकि आशिफा शाह, दामिनी वर्मा, जय प्रकाश कश्यप, मुस्कान अग्रवाल, कैफ अंजुम और कमलेश सरकार (कुल 6 छात्र) ने 600 में से 98.17 प्रतिशक अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.
स्टेप 1: सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की cgbse.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'CGBSE 10th result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
छत्तीसगढ़ कक्षा 12वीं के रितेश कुमार साही ने इस साल 95.60 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है.
12वीं छात्रों का कुल पास प्रतिशत 79.30% रहा है,
लड़कियों का पास प्रतिशत 81.15%
लड़कों का पास प्रतिशत 77.03%
12वीं छात्रों का कुल पास प्रतिशत 79.30% रहा है जबकि 10वीं में छात्रों को कुल पास प्रतिशत 74.23% रहा है.
सुमन पटेल (रैंक 1)
सोनाली बाला (रैंक 1)
आशिफा शाह (रैंक 2)
दामिनी वर्मा (रैंक 2)
जय प्रकाश कश्यप (रैंक 2)
मुस्कान अग्रवाल (रैंक 2)
काहेफ अंजुम (रैंक 2)
कमलेश सरकार (रैंक 2)
मीनाक्षी प्रधान (रैंक 3)
कृष्ण कुमार (रैंक 3)
ग्रीतु चंद्रा (रैंक 3)
हर्षिका चौरडिया (रैंक 3)
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल 10वीं में रायगढ़ की पटेल ने टॉप किया है.
छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है. राज्य शिक्षा मंत्री बस कुछ ही देर में छात्रों के नतीजे घोषित करने वाले हैं. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम. राज्य शिक्षा मंत्री के साथ बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद होंगे. छात्रों को इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने वाला है, छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्रों को स्कोर कार्ड पर लिखी जरूरी डिटेल्स जैसे छात्र का नाम, रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, स्कूल का नाम, स्कूल कोड, थ्योरी और प्रैक्टिकल के मार्क्स, प्रतिशत और फेल, पास या कंपार्टमेंट का स्टेटस आदि चेक करना चाहिए.
CGBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परिणाम घोषित होने से पहले और बाद में छात्रों की चिंता को दूर करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर एक्टिव किया है. अपने छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिणाम को लेकर चिंतित छात्र सुबह 10:30 से शाम 5 बजे के बीच टोल-फ्री नंबर 18002334363 पर कॉल कर सकते हैं. यह हेल्पलाइन नंबर 23 मई तक सक्रिय रहेगा।
2020 में, कुल 2,77,563 छात्रों ने छत्तीसगढ़ 12वीं परीक्षा पास की थी, जिससे कुल पास प्रतिशत 70.69 प्रतिशत रहा था, इनमें पास होने वाली लड़कियों की संख्या कुल 1,40,221 महिला थी और पास प्रतिशत 82.02 प्रतिशत रहा था, जबकि 1,29,315 लड़के पास हुए थे, जिनका पास प्रतिशत 74.70 रहा था.
स्टेप 1: सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'CGBSE 10th result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी करने वाला है. परिणाम आज दोपहर 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) आज दोपहर 12 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगा. छात्र सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे.
इस साल, कक्षा 10 और 12 की सभी बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं, लेकिन पिछले साल, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों ने अपने घरों से बोर्ड परीक्षा दी थी. परीक्षा केंद्रों पर सभी छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी गई और उन्हें 5 दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया था.
छत्तीसगढ़ बोर्ड आज, 14 मई 2022 को दोपहर 12 बजे 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने वाला है. इस साल CGBSE छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 8 लाख छात्र उपस्थित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है.
ध्यान रहे रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. बिना रोल नंबर के ऑनलाइन या ऑफलाइन रिजल्ट नहीं देख पाएंगे. 10वीं या 12वीं के छात्रों का रोल नंबर उनके एडमिट कार्ड पर लिखा है, जिसे परीक्षा हॉल में एंट्री करते समय भी एग्जामिनर को दिखाया गया था. इस एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर को ऑफशियल वेबसाइट पर जाकर दर्ज करना होगा. इसके अलावा कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
cgbse.nic.in
results.cg.nic.in
chhattisgarh.indiaresults.com
10वीं और 12वीं के परिणाम 2022 जारी होने के बाद, मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे, लेकिन छात्रों की ऑरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट उसी स्कूल से मिलेगी जहां वे पढ़ते हैं. मार्कशीट के लिए, छात्रों को अपने स्कूल जाना होगा और स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क करना होगा.
छत्तीसगढ़ बोर्ड CGBSE 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 कल, 14 मई को दोपहर 12 बजे घोषित करने की उम्मीद है. छात्र को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट जारी होने के बाद अगर वेबसाइट डाउन या क्रैश होती है तो घबराए नहीं, थोड़ा इंतजार करने के बाद फिर से वेबसाइट पर विजिट करें.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि इस साल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में टॉप 10 स्थान और जिले में पहला स्थान हासिल करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की राइड दी जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया था।
पिछले साल, छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा में 97 फीसदी छात्र पास हुए थे. परीक्षा न होने के कारण छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं 12वीं की मेरिट और टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की थी.
cgbse.nic.in
results.cg.nic.in
chhattisgarh.indiaresults.com
स्टेप 1: सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CGBSE 12th result 2022 Arts, Commerce, Science' लिंक एक्टिव हो जाएगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका 12वीं साइंस या आर्ट्स या कॉमर्स का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'CGBSE 10th result 2022' लिंक (रिजल्ट जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंहर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका 12वीं साइंस या आर्ट्स या कॉमर्स का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 3 मार्च से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी, जबकि सीजी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2022 2 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी.
पिछले साल, छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा में 97 फीसदी छात्र पास हुए थे. परीक्षा न होने के कारण छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं 12वीं की मेरिट और टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की थी.
कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल बोर्ड ने ओपन बुक फॉर्मेट में 10वीं की परीक्षाएं आयोजित कराई थीं. लगभग 2.71 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी और सभी छात्रों को पास घोषित किया गया था.
CGBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2022 एक साथ जारी होने की संभावना है. अधिकारियों के मुताबिक सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम जारी होने के लिए तैयार हैं, किन्हीं वजहों से रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड, सीजीबीएसई द्वारा इस सप्ताह सीजी 10वीं के परिणाम और सीजी 12वीं के परिणाम 2022 घोषित किए जाने की उम्मीद है, मीडिया रिपोर्ट्स में 14 मई को दोपहर 12 बजे तक परिणाम घोषित किए जाने की बात कही जा रही है. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक सीजीबीएसई रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने सूचित किया है कि परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद की जा सकती है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि छत्तीसगढ़ बोर्ड आज, 13 मई को 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है. लेकिन बोर्ड सचिव वीके गोयल ने हाल ही में जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10, 12 के परिणाम आज, 13 मई को घोषित नहीं किए जाएंगे.