Advertisement

Manipur HSE Result 2018: कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

मणिपुर बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे देखें रिजल्ट

Manipur Board Class 12 Results Manipur Board Class 12 Results
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (CHSE) ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in पर रिजल्ट जारी कर दिया है.

आपको बता दें, ये परीक्षा 19 फरवरी से 28 मार्च तक 91 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस साल मणिपुर में 12वीं की परीक्षा में 28,020 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 20,323 स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम, 7,190 स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम और 507 स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम से थे.  इस साल 482 नंबर के साथ, सेलिना केशम ने मणिपुर बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2018 में टॉप किया है.

Advertisement

वहीं आधिकारिक वेबासाइट के अलावा रिजल्ट results.nic.in और examresults.net पर भी देख सकते हैं.

Kerala SSLC Result 2018: परिणाम घोषित, 97.84 फीसदी छात्र पास

रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख लें...

- सबसे पहले आप मणिपुर बोर्ड की वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएं. इसके अलावा आप अन्य वेबसाइट के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.

- इसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक 'Examination Results'  पर क्लिक करें.

HPBOSE 2018: 10वीं के नतीजे जारी, 62.8 प्रतिशत छात्र हुए पास

- मांगी गई जानकारी भरें और जानकारी सब्मिट करें.

- उसके बाद रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट ले लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement