Advertisement

न भोपाल, न इंदौर...एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की मेरिट लिस्ट में इस साल कोई छात्र बड़े शहर से नहीं!

मध्यप्रदेश 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषि‍त हो चुका है. साथ ही टॉपर लिस्ट भी अब सामने आ चुकी है. इस साल बोर्ड में 10वीं-12वीं की टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट में बड़े शहरों का नाम नहीं है. यह इस साल का बड़ा बदलाव है.

एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोष‍ित एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोष‍ित
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

MP board Result 2024: आज जब बड़े शहर और नामी कॉन्वेंट स्कूल श‍िक्षा की पहचान बन चुके हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश बोर्ड के इस साल के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक नये ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहे हैं. इस साल की परीक्षाओं के रिजल्ट में टॉप 10 में आने वाले छात्र मध्य प्रदेश के बड़े बड़े शहरों के नहीं बल्क‍ि छोटे शहरों के होनहार हैं. 

Advertisement

बता दें कि इस साल दसवीं की परीक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है. इस साल मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में एक भी छात्र बड़े शहर से नहीं है. वहीं 12वीं में शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंकों के साथ प्रदेश में कला समूह में टॉप किया है. वहीं रीवा की अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक लाकर विज्ञान-गणित समूह में टॉप किया है. इसके अलावा विदिशा की मुस्कान दांगी ने 500 में से 493 अंक लाकर वाणिज्य समूह में टॉप किया है.

ये हैं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस, आटर्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर:

रैंक टॉपर का नाम अंक रैंक शहर का नाम
साइंस विद मैथ्स अंशिका मिश्रा 493 पहली रीवा
आर्ट्स जयंत यादव 487 पहली शाजापुर
कॉमर्स मुस्कान दांगी 493 पहली विद‍िशा
कृषि समूह विनय पांडे 480 पहली पन्ना
ललित कहा एवं गृह विज्ञान समूह नंदनी मलगम 464 पहली डिण्डौरी
साइंस (जीव विज्ञान) स्ट्रीम सना अंजुम खान 487 पहली सिवनी

बता दें कि आज 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोष‍ित कर दिया है. एमपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं में अनुष्का अग्रवाल और 12वीं में जयंत यादव ने अध‍िकतम स्कोर के साथ प्रदेश में टॉप किया है. दसवीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. रिजल्ट आध‍िकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर घोष‍ित किया गया है. घोषणा के साथ ही aajtak.in पर भी रिजल्ट का लिंक एक्ट‍िव हो चुका है. आप यहां दिए गए लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement