
MP Board MPBSE 10th, 12th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए छात्रों को अपने एग्जाम रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. परीक्षाएं 1 महीने पहले पूरी हो चुकी हैं और छात्र अब रिजल्ट की डेट और टाइम की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की गई हैं जबकि 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गई हैं. रिजल्ट जल्द ही मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
बोर्ड जल्द ही परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड अभी मूल्यांकन की प्रक्रिया के आखिरी दौर में है. जल्द ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा और इसे ऑनलाइन माध्यम से रिलीज़ कर दिया जाएगा. रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह अथवा मई के पहले सप्ताह तक रिलीज़ किए जा सकते हैं. बोर्ड पहले ही रिजल्ट के डेट और टाइम की जानकारी जारी कर देगा.
बोर्ड की नई मार्किंग स्कीम के तहत, प्रैक्टिकल वाले विषयों में थ्योरी पेपर का वेटेज 70 फीसदी और प्रैक्टिकल का वेटेज 30 फीसदी होगा. वहीं बगैर प्रैक्टिकल वाले विषयों में 80 फीसदी वेटेज थ्योरी पेपर का और बाकी 20 प्रतिशत वेटेज क्लासरूम प्रोजेक्ट वर्क का होगा. मार्कशीट इसी आधार पर तैयार की जाएगी. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट वेबसाइट पर चेक करना होगा.
परीक्षाएं खत्म हुए अब 1 महीने का समय बीत चुका है. बोर्ड अब किसी भी समय रिजल्ट डेट के संबंध में कोई अपडेट जारी कर सकता है. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक कर पाएंगे. किसी भी ताजा अपडेट के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.