MP Board 10th Result 2024 LIVE: MPBSE MP Class 10th Result 2024 Declared LIVE: मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए 9 लाख से ज्यादा छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर अपना रोल नंबर दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 12वीं में 64.49% छात्र पास हुए हैं, जबकि 10वीं क्लास में 58.10% छात्र पास हुए हैं. 10वीं क्लास में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंक लाकर टॉप किया है.
MP Board 10th Result 2024 Direct Link
MP Board 12th Result 2024 Direct Link
MP Board 10th Toppers 2024 List
पहला स्थान: अनुष्का अग्रवाल (500 में से 495 अंक)
दूसरा: रेखा रेबारी (493 अंक)
दूसरा: इश्मिता तोमर (493 अंक)
दूसरा: स्नेहा पटेल (493 अंक)
दूसरा: सौरभ सिंह (492 अंक)
तीसरा: सौम्या सिंह (491 अंक)
चौथा: जोयल रघुवंशी (491 अंक)
चौथा: अंकिता उरमलिया (491 अंक)
चौथा: खुशबू कुमारी (491 अंक)
पांचवा: प्रगति असाटी (490 अंक)
Steps to Check MP Board Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' या 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पास हुए छात्रों को बधाई दी है.
पहला स्थान: अनुष्का अग्रवाल (500 में से 495 अंक)
दूसरा: रेखा रेबारी (493 अंक)
दूसरा: इश्मिता तोमर (493 अंक)
दूसरा: स्नेहा पटेल (493 अंक)
दूसरा: सौरभ सिंह (492 अंक)
तीसरा: सौम्या सिंह (491 अंक)
चौथा: जोयल रघुवंशी (491 अंक)
चौथा: अंकिता उरमलिया (491 अंक)
चौथा: खुशबू कुमारी (491 अंक)
पांचवा: प्रगति असाटी (490 अंक)
एमपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है. मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में एक भी छात्र बड़े शहर से नहीं है.
मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं. 10वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
MP Board 10th Result 2024 Direct Link
MPBSE MP Class 10 High School Result 2024 Out LIVE: मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट आज जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित हुए कुल 821545 छात्रों में से 477007 छात्र ही पास हुए हैं, जबकि 243605 छात्र फेल हो गए हैं. छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
12वीं में 64.49% छात्र पास हुए हैं, जबकि 10वीं क्लास में 58.10% छात्र पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले हाईस्कूल का रिजल्ट का काफी खराब रहा है. पिछले साल 10वीं क्लास में 63.29% छात्र पास हुए थे, जो इस साल की तुलना में 5.19% कम रहा है.
मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है. उन्होंने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 500 में से 495 अंक प्राप्त किए हैं.
MP Board 10th Result 2024 LIVE: पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं क्लास में ओवरऑल 63.29% स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा बेहतर रहा था. लड़कियों को पास प्रतिशत 66.47 रहा था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 60.26 रहा था. माना जा रहा है कि इस साल भी बेटियों का पास प्रतिशत बेहतर रह सकता है.
ये भी पढ़ें: यहां Roll Number डालकर एक क्लिक में चेक करें एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
MP Board 10th Result LIVE: पिछले साल मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं में इन पांच जिलों का सबसे अच्छा रिजल्ट रहा था.
नरसिंहपुर : 79.46%
नीमच : 73.14%
मंडला : 67.77%
मंदसौर : 67.55%
अनूपपुर : 66.95%
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर एमपी बोर्ड रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इन वेबसाइट्स के अलावा छात्र aajtak.in पर भी अपने रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने में अब लगभग एक घंटा बचा है. 16 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार आज शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर निकालकर रख लें ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद बिना किसी देर के अपना रिजल्ट चेक कर सकें.
MP Board 10th Result LIVE Updates: मध्य प्रदेश 10वीं क्लास का रिजल्ट पिछले साल 25 मई 2023 को दोपहर 12.30 बजे जारी किया गया था. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 में, कुल 820014 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, लेकिन 815364 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे और उनमें से 515955 यानी 63.29% छात्र ही पास हुए थे.
ये भी पढ़ें: ये है एमपी 10वीं, 12वीं मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका
MPBSE MP Board Result 2024 LIVE: एमपीबीएसई 10वीं परीक्षा पैटर्न के अनुसार, एमपी 10वीं परीक्षा 2024 में प्रत्येक पेपर 100 अंकों का है जिसमें 40% सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होते हैं. जिसमें छात्रों को चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनना होता है. इसके अलावा छात्रों को यह बताना होता है कि दिया गया कथन सत्य है या असत्य और रिक्त स्थानों की पूर्ति (Fill in the blanks) वाले सवाल होते हैं.
मध्य प्रदेश हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गईं, जबकि इंटर बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं. मध्य प्रदेश बोर्ड आज इन परीक्षाओं के नतीजे जारी करने वाला है.
जो छात्र इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद अपने रोल नंबर की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे, जोकि एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है.
MP Board Result LIVE Updates: छात्र अपना रिजल्ट MPBSE mobile app के जरिए भी देख सकते हैं. ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप डाउनलोड करने के बाद छात्रों को ऐप में "Know Your Result" विकल्प चुनना होगा. रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट करने के बाद रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर खुल जाएगा.
एमपीबीएसई के रिकॉर्ड के अनुसार, 2023 में, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 729,426 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, केवल 727,044 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए और उनमें से, 401,366 छात्र पास हुए थे. एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 का ओवरऑल पास प्रतिशत 55.28% रहा था. विशेष रूप से, एमपी बोर्ड परीक्षा परिणामों में छात्राओं का 58.75 पास प्रतिशत हासिल किया था, छात्रों का पास प्रतिशत 52% रहा था.
ये भी पढ़ें: MP Board 10th-12th Result 2024: वेबसाइट डाउन हुई तो ये है एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का दूसरा तरीका, कर लें नोट
एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इस साल लगभग 9 लाख छात्र-छात्राएं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें अपने का इंतजार का है. एमपी बोर्ड आज शाम को नतीजे घोषित करने वाला है.
MP Board Result 2024 LIVE:
अपने फोन पर अपना मैसेजिंग ऐप खोलें.
एक नया एसएमएस लिखें.
कक्षा 10 के लिए MPBSE10 प्रारूप में अपने रोल नंबर के साथ 56263 पर एसएमएस भेजें.
एक बार जब आप एसएमएस भेज देंगे, तो आपको अपने फोन पर मध्य प्रदेश बोर्ड का परिणाम प्राप्त होगा,
भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम संदेश को सहेजना याद रखें,
एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजे आज 24 अप्रैल को शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे. बोर्ड ने परिणाम का अनावरण करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस निर्धारित की है, जिसके बाद स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक सक्रिय हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: aajtak.in पर कैसे चेक करें एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें