Advertisement

MP PCS Success Story: ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर, मेन्स-इंटरव्यू में हासिक किए इतने मार्क्स

MPPSC PCS Success Story Aysha Ansari: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित किए हैं जिसमें रीवा की आयशा अंसारी ने डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया है. आयशा ने अपनी कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन से यह मुकाम हासिल किया है. उनके पिता पेशे से ऑटो चालक हैं और उन्होंने हमेशा आयशा की पढ़ाई को प्राथमिकता दी.

MPPSC PCS परीक्षा 2022 में आयशा अंसारी ने 1575 में से 876.50 अंक प्राप्त किए. MPPSC PCS परीक्षा 2022 में आयशा अंसारी ने 1575 में से 876.50 अंक प्राप्त किए.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

MPPSC PCS Success Story Aysha Ansari: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित किए. इस परीक्षा में रीवा की आयशा अंसारी ने डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया. आयशा ने कुल 1575 में से 876.50 अंक प्राप्त किए. मुख्य परीक्षा में उन्हें 1400 में से 759.50 और इंटरव्यू में 175 में से 117 अंक मिले.

Advertisement

तीसरे प्रयास में मिली सफलता
आयशा अंसारी ने दो बार असफलता के बावजूद हार नहीं मानी और अपने तीसरे प्रयास में डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा किया. आयशा ने बताया कि उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण उनकी कड़ी मेहनत और माता-पिता का समर्थन है. उन्होंने कहा कि आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद उनके पिता ने उनकी पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं आने दी.

ऑटो चलाते हैं पिता

आयशा के पिता मुस्लिम खान पेशे से ऑटो चालक हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद आयशा के माता-पिता ने उन्हें पढ़ाई का पूरा समर्थन दिया. आयशा के पित मुस्लिम खान का कहना है कि "आयशा बड़ी ही होनहार बेटी है और हर घर में आयशा जैसी बेटी हो जो इस तरह के बड़े मुकाम हासिल करके अपने माता पिता के साथ ही अपने शहर, प्रदेश का नाम रोशन करे." आयशा ने कहा कि बेटियों को केवल चूल्हे-चौके तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें भी बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का मौका दें.

Advertisement

आत्मनिर्भरता और सेल्फ स्टडी पर भरोसा

आयशा ने अपनी पूरी पढ़ाई सेल्फ स्टडी के माध्यम से की. प्राथमिक शिक्षा उन्होंने प्राइवेट स्कूल से पूरी की और 12वीं तक की पढ़ाई शासकीय कन्या विद्यालय से की. उच्च शिक्षा रीवा के आदर्श विज्ञान महाविद्यालय से प्राप्त की. आयशा का मानना है कि लगन और मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है. आयशा की यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है जो सीमित साधनों के बावजूद बड़े सपने देखती हैं.

टॉप 10 में लड़कियों का दबदबा

मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2022 में कुल 394 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इस बार के परिणामों में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. टॉप 10 में 6 लड़कियां शामिल हैं, जिनमें दीपिका पाटीदार, सुरभि जैन, महिमा चौधरी, शानू चौधरी और कविता देवी यादव शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement