
नेशनल काउंसलिंग ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT CEE 2018 Result)ने कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE Examination) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट ncert-cee.kar.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें NCERT CEE RESULTS 2018 का रिजल्ट चेक
- सबसे पहले रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन (RIE) की आधिकारिक वेबसाइट ncert-cee.kar.nic.in पर जाएं.
- 'NCERT COMMON ENTRANCE EXAMINATION (CEE) - 2018' पर क्लिक करें.
UPSC NDA के नतीजे घोषित, upsc.gov.in पर देखें परिणाम
- फिर 'Download your result for BEd/BEd-MEd/MEd' पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरें. फिर क्लिक करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
Karnataka SSLC: रिजल्ट घोषित, kseeb.kar.nic.in पर करें चेक
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.बता दें, NCERT कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पूरे देश में कुल 35 स्टेट में जून में आयोजित की गई थी जिस से की स्टूडेंट्स BSc-BEd, BA B Ed, MSc Ed, MEd और BEd-MEd (Integrated) जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सके. ये परीक्षा रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन उपलब्ध करवाता है.