
ITI Result 2022 Declared: एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया है. नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर एग्जाम 2022 के रिजल्ट जारी किया है. जो उम्मीदवार आईटीआई प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट - ncvtmis.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ITI Result 2022 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, सेमेस्टर और एग्जाम सिस्टम क्रेडेंशियल्स दर्ज करने होंगे. एनसीवीटी आईटीआई परीक्षा 2022 अगस्त 2022 में ही आयोजित की गई थी. आईटीआई परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक प्राप्त करने जरूरी हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
NCVT ITI Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आईटीआई रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर आईटीआई रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां 'NCVT ITI result link' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर, एग्जाम सिस्टम और सेमेस्टर दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका एनसीवीटी आईटीआई रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि एनसीवीटी आईटीआई परीक्षा 2022 अधिकारियों द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों कोर्स के लिए आयोजित की गई थी. एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई प्रमाण पत्र 2022 (NCVT MIS ITI certificate 2022) उन उम्मीदवारों को जारी किया जाएगा जो ऑनलाइन परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करेंगे.