Advertisement

NEET Result 2020 today: रिजल्ट से ठीक पहले श‍िक्षामंत्री ने किया ट्वीट, दिया ये संदेश

NEET Result 2020 today: नीट 2020 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. रिजल्ट से ठीक पहले श‍िक्षामंत्री ने किया है ये ट्वीट. देखें कैसे चेक पाएंगे रिजल्ट.

श‍िक्षा मंत्री रमेश पोख‍र‍ियाल न‍िशंक श‍िक्षा मंत्री रमेश पोख‍र‍ियाल न‍िशंक
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

NEET Result 2020: इसी साल 13 और 14 सितंबर को देशभर में हुई नीट परीक्षा का र‍िजल्ट जल्द ही घोषित होने वाला है. नीट 2020 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए श‍िक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखर‍ियाल निशंक ने ट्वीट करके उन्हें एक संदेश जारी किया है. 

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 16 अक्टूबर को नीट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करने वाली है. नीट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे नीट उम्मीदवारों को श‍िक्षा मंत्री ने ऑल द बेस्ट कहकर उनका हौसला बढ़ाया है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ इस तरह से बधाई दी है. 

Advertisement

देखें ट्वीट: 

इस बार कोरोना के चलते कंटेनमेंट जोन के परीक्षा केंद्र भी निरस्त कर द‍िए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए देश भर में ये परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए देश भर के 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था. 16 अक्टूबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA अपनी आध‍िकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नीट र‍िजल्ट जारी करेगी. इस साल, NEET 2020 परीक्षा 3,800 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत उपस्थित हुए थे.

NEET 2020: जानें- कैसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2-  "NEET (UG) - 2020 Result" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- यहां आपका रिजल्ट खुल जाएगा. 
स्टेप 4- अब आप अपना रोलनंबर डालें, साथ ही आंसर की भी पीडीएफ फाइल में दिखाई देगी.
स्टेप 5- आपका रिजल्ट दिख जाएगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें. 

Advertisement

ये होगा बदलाव 
अब NEET स्कोरकार्ड में 720 अंकों में से परीक्षा में उम्मीदवारों के ओवरऑल रॉ स्कोर भी होगा. इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक जोड़कर और प्रत्येक गलत के खिलाफ 1 अंक काटकर रॉ मार्क्स की गणना की जाती है. बता दें कि स्कोरकार्ड पर सेक्शन वाइज रॉ मार्क्स का उल्लेख नहीं किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement