NEET Result 2021 @neet.nta.nic.in: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस ट्रेस्ट (NEET UG 2021) का रिजल्ट आज 29 सितंबर को जारी किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कल 28 अक्टूबर को NTA को निर्देश दिया है कि रिजल्ट जारी कर दिए जाएं. NTA रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है और कैंडिडेट्स को उनके स्कोरकार्ड जारी कर सकता है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी होंगे और उम्मीदवार अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन कर स्कोरकार्ड देख सकेंगे.
उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉग ऑन करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्जाtम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका एग्जाेम रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएग. इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अपने एग्जाेम रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंट कर सुरक्षित कर लें.
केंद्र सरकार ने सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर 27 फीसदी OBC और 10 फीसदी EWS कोटा आरक्षण को मंजूरी दे दी है.
NEET UG 2021 रिजल्ट के आधार पर उम्मीदवार ग्रेजुएट मेडिकल, AYUSH, नर्सिंग, पशु चिकित्सा और नर्सिंग कार्यक्रमों में एडमिशन पा सकेंगे. NTA ने कहा है कि रिजल्ट केंद्र/ राज्य सरकारों की अन्य संस्थाओं द्वारा उनके संबंधित पात्रता मानदंड/ अन्य मानदंडों/ लागू नियमों/ दिशानिर्देशों/ नियमों के अनुसार उपयोग किया जा सकता है.
परीक्षा में शामिल हुए छात्र लंबे समय से अपने नीट यूजी रिजल्ट के इंंतजार में हैं.
देश के शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेज
नीट 2021 के स्कोरकार्ड ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध होंगे. मेडिकल उम्मीदवारों को NEET Result 2021 डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.
छात्र लंबे समय से अपने नीट यूजी रिजल्ट का इंंतजार कर रहे हैं. स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर भी इसके लिए लगातर पोस्ट कर रहे हैं.
रिजल्ट जारी करने से पहले NTA ने उम्मीदवारों को फेज़ 2 एप्लिकेशन का मौका दिया था. एप्लिकेशन विंडो 2 बार खोली गई थी और 26 अक्टूबर को फेज़ 2 एप्लिकेशन विंडो आखिरी बार बंद कर दी गई.
रिजल्ट की घोषणा में देरी से MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS जैसे मेडिकल कोर्सज़ में एडमिशन की प्रकिया भी प्रभावित होगी. रिजल्ट बहुत जल्द वेबसाइट पर रिलीज़ होने जा रहे हैं.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने NTA को निर्देश दिया था कि पहले याचिकाकर्ता छात्रों की परीक्षा दोबारा ली जाए और फिर सभी के रिजल्ट साथ में जारी किए जाएं. इस फैसले के खिलाफ NTA ने सुप्रीम कोर्ट ने गुहार लगाई थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. रिजल्ट अब जारी होने के लिए तैयार हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: रिजल्ट का एक प्रिंट आउट लेकर भी रख लें.
सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेस टेस्ट NEET UG 2021 के रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि वह 2 उम्मीदवारों के लिए एग्जाम का रिजल्ट रोकने के बजाय बाकी के लगभग 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी कर दे.
रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव होगा. कैंडिडेट neet.nta.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
नीट रिजल्ट जारी होने में पिछले साल की तुलना में इस साल देरी हुई है. पिछले साल नीट का रिजल्ट 18 अक्टूबर को घोषित किया गया था. इस वर्ष नीट यूजी रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी हो सकता है.
नीट यूजी रिजल्ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट की लिस्ट इस प्रकार है.
जानकारी के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा में लगभग 16 लाख कैंडिडेट शामिल हुए हैं जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in समेत अन्य ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.