Advertisement

NEET UG Result 2023 LIVE Updates: नीट यूजी रिजल्‍ट घोषित, इस Direct Link से चेक करें मार्कशीट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 14 जून 2023, 11:58 AM IST

NEET UG Result 2023 LIVE Updates: अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट नीट परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं.

NEET UG Result 2023 LIVE Updates: नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. एनटीए ने देर रात रिजल्ट की घोषणा की है जिसमें 720 में से 720 नंबर के साथ प्रबंजन टॉपर बने हैं. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार कुछ ही समय में अपना एग्‍जाम स्‍कोरकार्ड नीट परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकेंगे.

NEET UG Result 2023: Direct Link to Check

मणिपुर को छोड़कर अन्‍य सभी राज्‍यों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा 07 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। मणिपुर के 8,753 उम्मीदवारों के लिए राज्य की राजधानी इंफाल समेत 11 शहरों में 06 जून को परीक्षा ली गई है. एनटीए ने अब रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. ताजा अपडेट्स यहां देखें-

NEET UG Result 2023 LIVE Updates:

10:20 AM (एक वर्ष पहले)

Medical Courses Without NEET: नीट के बगैर भी इन मेडिकल कोर्सेज़ में मिलेगा दाखिला

Posted by :- Raviraj Verma

जो उम्‍मीदवार नीट यूजी परीक्षा में क्‍वालिफाई नहीं हुए हैं, वे बगैर नीट के भी कई अन्‍य मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिला पा सकते हैं. इन कोर्सेज़ की पूरी जानकारी यहां देखें

8:40 AM (एक वर्ष पहले)

NEET UG Result 2023 LIVE: यहां चेक करें पूरा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के रिजल्‍ट कल देर रात जारी कर दिए हैं. आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विस्‍तृत रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

9:50 PM (एक वर्ष पहले)

NEET UG 2023 Toppers: ये हैं लड़कों के टॉपर्स

Posted by :- Raviraj Verma

1. प्रबंजन जे
2. बोरा वरुण चक्रवर्ती
3. कौस्तव बाउरी
4. ध्रुव आडवाणी
5. सूर्या सिद्धार्थ एन
6. श्रीनिकेत रवि
7. स्वयं शक्ति त्रिपाठी
8. वरुण एस
9. पार्थ खंडेलवाल

9:47 PM (एक वर्ष पहले)

NEET UG Result 2023 OUT: इतना रहा कैटेगरी वाइस कट-ऑफ

Posted by :- Raviraj Verma

Gen, EWS: 720-137 नंबर (50th पर्सेंटाइल)

OBC, SC, ST: 136-107 नंबर (40th पर्सेंटाइल)

UR/EWS & PH: 136-121 नंबर (45th पर्सेंटाइल)

OBE/SC+PH: 120-107 नंबर (40th पर्सेंटाइल)

ST+PH: 120-108 नंबर (40th पर्सेंटाइल)

Advertisement
9:40 PM (एक वर्ष पहले)

NEET UG Result 2023: कैटेगरी वाइस इतने कैंडिडेट्स हुए क्‍वालीफाई

Posted by :- Raviraj Verma

OBC: 525194

SC: 153674

ST: 56381

Gen: 312405

EWS: 98322

9:37 PM (एक वर्ष पहले)

NEET UG Result 2023 LIVE: कुछ ही देर में मिलेंगे स्‍कोरकार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी रिजल्‍ट की घोषणा कर दी गई है. कैंडिडेट्स अपने स्‍कोरकार्ड अब से कुछ ही देर में ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

9:33 PM (एक वर्ष पहले)

NEET UG Result 2023 OUT: रिजल्‍ट घोषित, प्रभंजन बने टॉपर

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. 720 में से 720 नंबरों के साथ प्रभंजन और बोरा वरुण टॉपर बने हैं.

5:59 PM (एक वर्ष पहले)

NEET UG रिजल्‍ट का इंतजार खत्म, आज हो सकता है जारी

Posted by :- Mansi Mishra

NEET UG रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. सूत्रों की मानें तो रिजल्ट सोमवार रात दस बजे तक जारी हो सकता है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर देख पाएंगे.   

3:14 PM (एक वर्ष पहले)

NEET UG Result 2023 LIVE: यहां चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी परीक्षा के रिजल्‍ट कुछ ही समय में जारी होने वाले हैं. रिजल्‍ट इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध होंगे-

  • neet.nta.nic.in 
  • ntaresults.nic.in
Advertisement
1:34 PM (एक वर्ष पहले)

NEET UG Result 2023 LIVE: मिल चुकी हैं आंसर की

Posted by :- Raviraj Verma

07 मई और 06 जून दोनों NEET परीक्षाओं के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की जा चुकी हैं जिसपर उम्मीदवारों द्वारा आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं. परीक्षा की फाइनल आंसर की रिजल्‍ट के साथ रिलीज़ की जाएगी.

1:17 PM (एक वर्ष पहले)

NEET UG Result 2023 LIVE: रिजल्‍ट में हो रही देरी

Posted by :- Raviraj Verma

NTA ने जानकारी दी थी कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG के रिजल्‍ट जून के दूसरे सप्‍ताह में जारी किए जाएंगे. हालांकि, रिजल्‍ट डेट और टाइम की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. संभव है कि नीट यूजी रिजल्‍ट एक से दो दिनों में रिलीज़ कर दिए जाएंगे.

12:50 PM (एक वर्ष पहले)

NEET UG Result 2023 LIVE: जारी होगी फाइनल आंसर की

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की जा चुकी है. सभी उम्‍मीदवारों को आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद अब फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. रिजल्‍ट के साथ ही परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.