
NIOS Board Result: देश के सबसे बड़े ओपन स्कूल बोर्ड एनआईओएस (NIOS) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया है कि इस बार दसवीं रिजल्ट 50.53 फीसदी तो 12वीं का 52.23 प्रतिशत रहा है.
लड़कियों ने मारी बाजी
नोएडा के सेक्टर 62 स्थित एनआईओएस के हेड ऑफिस ने 14 जून यानी गुरुवार शाम 7 बजे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिए. इस बार दसवीं में 116045 बच्चे रजिस्ट्रर हुए थे, वहीं 113901 बच्चे एग्जाम में शामिल हुए थ. इनमें से 57551 बच्चे पास हुए यानी कि 50.53% प्रतिशत बच्चों ने 10वी कक्षा में कामयाबी हासिल की है. इस बार भी परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट 51.09% रहा, जबकि लड़कों का रिजल्ट 50.21% रहा है.
12वीं में इस बार 189645 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि एग्जाम में 176924 बच्चों शामिल हुए थे, जिसमे से 92410 बच्चे पास हुए है यानी 52.23% बच्चों ने इस सफलता हासिल की है, 12 वीं में भी लड़कियों के पास होने का पर्सेंटेंज ज्यादा रहा. 53.38% लड़कियों ने 12वीं में सफलता हासिल की जबकि इनके मुकाबले 51.70% लड़के पास हुए हैं.
NIOS साल में दो बार परीक्षा लेता है
बता दें कि एनआईओएस देश का सबसे बड़ा ओपन स्कूल बोर्ड है, जिसमें हर साल लाखों बच्चे देश भर से 10वीं और 12वीं में दाखिला लेते हैं, एनआईओएस का रिजल्ट ऑनलाइन https://nios.ac.in और https://result.nios.ac.in पर देख सकते है, वही NIOS ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि NIOS एक साल में दो बार एग्जाम लेता है 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए अगले एग्जाम अक्टूबर और नवंबर 2022 के बीच लिए जाएंगे.