Advertisement

NTA JEE Main 2021 Result Declared: BArch/ B Planning रिजल्‍ट जारी, दो कैंडिडेट्स के फुल पर्सेंटाइल

NTA JEE Main 2021 BArch/ B Planning Result Declared: रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ntaresults.nic.in तथा jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

NTA JEE Main 2021 Result: NTA JEE Main 2021 Result:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • दो छात्रों ने 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल हासिल किए हैं
  • परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित की गई थी

NTA JEE Main 2021 BArch/ B Planning Result Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) के लिए BArch/ B Planning Paper 2का रिजल्‍ट 18 मार्च को जारी कर दिया है. जारी रिजल्‍ट के अनुसार, फरवरी सेशन में दो छात्रों ने 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. टॉपर्स तेलंगाना के जोसुला वेंकट आदित्य और महाराष्‍ट्र से जाधव आदित्य सुनील हैं.

Advertisement

वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ntaresults.nic.in तथा jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. कुल 59,962 उम्मीदवार B.Arch परीक्षा में शामिल हुए जबकि B.Planning के लिए 25,810 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी. परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट अब जारी किए गए हैं.

अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट जाकर होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. एक नया पेज स्‍क्रीन पर खुलेगा जहां अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्‍स दर्ज कर लॉगिन करना होगा. रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा जिसे उम्‍मीदवार डाउनलोड कर अपने पास सेव कर सकते हैं. 

पेपर 1 का रिजल्‍ट 8 मार्च को जारी किया जा चुका है जिसमें कुल 6 छात्रों ने 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल प्राप्त किए थे. इसमें टॉप स्‍कोरर राजस्थान के साकेत झा, प्रवर कटारिया, दिल्ली के रंजीम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरमीत सिंह, महाराष्ट्र के सिद्धार्थ मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण कादंबी रहे हैं.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement