
JEE Main Session 1 Result 2022 @jeemain.nta.nic.in: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम, JEE Main 2022 सेशन 1 परीक्षा के रिजल्ट अब जल्द ही जारी होने वाले हैं. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 29 जून, 2022 को खत्म हुई है. परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है जिसपर उम्मीदवारों ने ऑब्जेक्शन दर्ज कर दिए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जल्द ही परीक्षा के जारी करेगा. रिजल्ट डेट की जानकारी अभी जारी नहीं की गई है.
इस बीच, JEE Main 2022 सेशन 2 रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोल दिया गया है. जो छात्र अब जुलाई परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 09 जुलाई, 2022 को रात 11:50 बजे तक खुला रहेगा.
बता दें कि NTA अभी JEE Main 2022 रैंक जारी नहीं करेगा. जुलाई सेशन की परीक्षाएं 23 जुलाई से शुरू होने वाली हैं. NTA ने अभी सेशन 1 परीक्षा के रिजल्ट डेट की घोषणा नहीं की है, मगर उम्मीद है कि रिजल्ट 08 जुलाई तक जारी किए जाएंगे. पहले भी देखा गया है कि NTA 8 से 10 दिनों में एग्जाम रिजल्ट घोषित करता है. अब सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन लिंक लाइव होने के चलते, यह उम्मीद की जा सकती है कि रिजल्ट 09 जुलाई को एप्लीकेशन विंडो बंद होने से पहले जारी कर दिया जाएगा. छात्रों को लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.
JEE Main सेशन 2 रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें