Advertisement

NEET Result 2021: फेज़ 2 एप्लिकेशन खत्‍म, रिजल्‍ट की उल्‍टी गिनती हुई शुरू, देखें अपडेट

NTA NEET UG 2021 Result Date, Scorecard, CutOff Latest Update: NTA ने फेज़ 2 रजिस्‍ट्रेशन विंडो दूसरी बार खोली थी और जारी नोटिस में स्‍पष्‍ट किया था कि यह जानकारी दर्ज करने का आखिरी मौका है. रजिस्‍ट्रेशन विंडो अब फिर से नहीं खोली जाएगी.

NEET Result 2021: NEET Result 2021:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • एग्‍जाम 12 सितंबर को आयोजित किया गया है
  • रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी हो सकते हैं

NEET UG 2021 Result Date: नीट यूजी 2021 परीक्षा के रिजल्‍ट की उल्‍टी गिनती अब शुरू हो गई है. NEET UG Phase 2 Registration की लास्‍ट डेट कल 26 अक्‍टूबर को खत्‍म हो चुकी है. NTA अब एग्‍जाम के रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है.

जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट की घोषणा फेज़ 2 रजिस्‍ट्रेशन पूरा होने के बाद की जानी है. NTA ने फेज़ 2 रजिस्‍ट्रेशन विंडो दूसरी बार खोली थी और जारी नोटिस में स्‍पष्‍ट किया था कि यह जानकारी दर्ज करने का आखिरी मौका है. रजिस्‍ट्रेशन विंडो अब फिर से नहीं खोली जाएगी.

Advertisement

NTA अब जल्‍द ही रिजल्‍ट डेट की घोषणा कर सकता है. संभव है कि आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एक दिन पहले रिजल्‍ट डेट की जानकारी जारी की जाए. रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि परीक्षा इस वर्ष कोरोना संकट के चलते स्‍थगित की गई थी और 12 सितंबर को आयोजित की गई है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों की रिस्‍पांस शीट और एग्‍जाम आंसर की जारी की जा चुकी है. एनटीए अब कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्‍कोर और रिजल्‍ट जारी करेगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर अभी रिजल्‍ट डेट का कोई अपडेट नहीं है. कैंडिडेट अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और अन्‍य जानकारियों के साथ वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे. NEET 2021 Scorecard के आधार पर कैंडिडेट अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे. एग्‍जाम रिजल्‍ट से संबंध‍ित कोई भी अपडेट केवल बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा. उम्‍मीदवार  neet.nta.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement