
NTA PhD Entrance Test Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एनटीए पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) और बीबीयू में पीएचडी एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम (Ph.D Entrance Test) में उपस्थित हुए थे, वे एनटीए पीएचडी की आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 26, 27, 30 और 31 अक्टूबर 2023 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के लिए करीब 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि परीक्षा में कुल 35896 स्टूडेंट्स ही उपस्थित हुए थे. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे बताए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एनटीए का जरूरी नोटिस, यहां देखें-
NTA PhD Entrance Test Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: एनटीए पीएचडी की आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर साइन इन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका पीएचडी एंट्रेंस रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
NTA PhD Entrance Test Result 202 Direct link
बता दें कि यह एंट्रेंस एग्जाम डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू समेत विश्वविद्यालयों में पीएचडी एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.