NTA UGC NET Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया गया. उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगिन करना होगा और रिजल्ट डाउनलोड करना होगा.
यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य भारत के विभिन्न सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों की योग्यता तय करना है. यह परीक्षा एक क्वालिफाइंग एग्जाम है.
यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट रिजल्ट लिंक (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें. लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें. आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें.
उम्मीदवार अपना यूजीसी नेट रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से एनटीए नेट रिजल्ट 2021 की जांच कर सकेंगे.
यूजीसी नेट का रिजल्ट अभी जारी नहीं किया गया है. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा परिणाम आज, 18 फरवरी, 2022 को घोषित होने की उम्मीद है.
यूजीसी नेट के परिणाम केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा, एनटीए ऑफलाइन या इन-पर्सन मोड के जरिए कोई स्कोरकार्ड जारी नहीं करेगा.
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर दिए गये UGC NET Results 2021 लिंक (रिजल्ट जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट के सामने एक नया विंडो खुल जाएगा.
स्टेप 4: कैंडिडेट मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब कैंडिडेट की स्क्रीन पर UGC NET result 2021 होगा. कैंडिडेट इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
NTA UGC NET का परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है. सभी उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद इन वेबसाइटों के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
ugcnet.nta.nic.in
nta.ac.in
JRF के लिए UGC NET के रिजल्ट की वैधता 3 वर्ष है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर से लिए क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट आजीवन वैध रहता है.
वर्ष 2020 के लिए, परिणाम 1 दिसंबर को जारी किए गए थे. 2019 में, परिणाम 31 दिसंबर को जारी किए गए थे. वर्ष 2018 में, परिणाम 1 फरवरी को घोषित किए गए थे.
इस साल यूजीसी नेट परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की गई थी. पहले चरण की परीक्षा 20 नवंबर, 2021 से 5 दिसंबर, 2021 के बीच, दूसरे चरण की परीक्षा 24 से 27 दिसंबर, 2021 के बीच और तीसरे चरण की परीक्षा 4 और 5 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित की गई थी.
इस एग्जाम में लगभग 12 लाख कैंडिडेट ने भाग लिया था. यह एग्जाम देश के 239 शहरों के 837 परीक्षा केंद्रों पर 81 विषयों में आयोजित की गई थी.
इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in, nta.ac.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर जारी करने जा रही है. रिजल्ट आज 18 फरवरी को जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से यूजीसी नेट रिजल्ट 2021 चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार अपना यूजीसी नेट रिजल्ट ugc.net.nta.nic पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे.
यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य भारत के विभिन्न सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर/ लेक्चरर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों की योग्यता तय करना है. यह परीक्षा एक क्वालिफाइंग एग्जाम है.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: यूजीसी नेट रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
उम्मीदवार अपना यूजीसी नेट रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से एनटीए नेट रिजल्ट 2021 की जांच कर सकेंगे.
JRF के लिए UGC NET के रिजल्ट की वैधता 3 वर्ष है जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर से लिए क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट आजीवन वैध रहता है.
UGC NET 2021 परीक्षा देश के 239 शहरों के 837 परीक्षा केंद्रों पर 81 विषयों में आयोजित की गई थी. जानकारी के अनुसार, यूजीसी नेट परीक्षा के लिए लगभग 12 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं.
यूजीसी नेट परीक्षा के रिजल्ट आज जारी किए जा सकते हैं. यूजीसी ने 16 फरवरी को नोटिस जारी कर जानकारी दी थी एग्जाम रिजल्ट एक से दो दिन में जारी हो सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.